आज की तारीख में उत्तराखंड का शायद ही कोई इंसान हो जो केशर पंवार और अनिशा रांगड़ के गीतों पर ना झूमा हो, अपने धमाकेदार गीतों से लगातार आप सभी का मनोंरजन करने वाली यह जोड़ी इस बार अपनी यूटिलिटी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है, जिसे देखने वालों की संख्या लाखों में चली गई है.
यह भी पढ़ें: पूरा इंटरनेट हिला रहा धनराज शौर्य का यह गीत, व्यूज देख रह जाएंगे दंग
सोशल मीडिया के इस दौर में जहां हर किसी को वायरल होने की जद्दोजहद रहती है, गानों को लेकर कहें तो हर गायक गीत की रचना उसी तरह करता है कि कैसे वो सभी को पसंद आ जाए, लोगों की इसी पसंद को भांपते हुए केशर पंवार और अनिशा रांगड़ यूं ही उत्तराखँड की पसंदीदा जोड़ी नहीं कही जाती इतिहास ग्वाह है कि जब जब यह साथ आए हैं धमाका हुआ है, जो अब उनके नए गीत को लेकर भी देखने को मिल रहा है जिसे लोगों का अंधाधुंद प्यार मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: मजेदार है संजय भंडारी का नया गीत, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
इस जोड़ी में आए हर गीत का वायरल होना आम बात है, ठीक उसी तरह इनका नया गीत भी यही रफ्तार पकड़ चुका है, जिसे कुछ ही दिनों में लाखों बार देखा जा चुका है, जो सिलसिला घंटों के हिसाब से बढ़ता जा रहा है,यमुनोत्री फिल्म्स के बैनर तले केशर पंवार और अनिशा रांगड़ का यह नया गढ़वाली गीत यूटिलिटी रिलीज़ हुआ, गीत को केशर पंवार ने लिखा है,वी केश भारद्वाज ने इसे संगीत दिया है,वीडियो में प्रशांत गगोड़िया और शिवानी भंडारी मुख्य भूमिका में नजर आई, गायकों वा कलाकार का जबरदस्त मेल इस गीत में बखूबी देखने को मिला जो इसके हिट होने का कारण भी रहा, साथ ही बताते चले इस गीत का फिल्मांकन एंव संपादन का कार्य नागेंद्र प्रसाद ने किया है, वा Prakash Gusain, Suresh Prasad इसके प्रोड्यूसर रहे हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।