केशर पँवार के “सरुली” गीत का वीडियो कर रहा दर्शकों को आकर्षित!

0
243

उत्तराखंडी गीत-संगीत आज देशभर में अपनी अलग पहचान बना रहा है इसका श्रेय हमारे उत्तराखंडी कलाकारों को जाता है। उन्ही में से एक है उत्तराखंड के लोकप्रिय कलाकार केशर पँवार, जिनकी हिट लिस्ट में कई सुपर हिट गाने दर्ज हैं। अपने लेखनी और धमाकेदार डीजे सॉन्ग्स के लिए फेमस केशर पँवार का एक और नया गीत “सरूली” हाल ही में रिलीज़ हुआ है। जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और गीत की सरहाना भी कर रहे हैं। जहां इस गीत में संगीत “राकेश भट्ट” और रिदम ” सुभाष पांडे” द्वारा तैयार किया गया है वहीं वीडियो का फिल्मांकन व संपादन “देवेंद्र नेगी” द्वारा किया गया है, साथ ही निर्देशन “सेंडी गुसाईं” द्वारा किया है।

यह भी पढ़ें : दीपक बेंजवाल का नया ट्रैक रिलीज़!

केशर पँवार के official यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया “सरुली” गीत जिसमे मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे है “अजय सोलंकी” और “नताशा शाह”। वहीं सपोर्टिंग रोल में “JP Rawat” भी नज़र आए। वीडियो गीत की शुरुआत एक गांव के सुन्दर दृश्य से होती है जहाँ एक कवि के रोल में अभिनेता अजय सोलंकी नज़र आये। तो वहीं अभिनेत्री “नताशा शाह” भी एक मॉडर्न बहु का रोल अदा करती नज़र आ रही हैं। गाने की शुरुआत में नताशा शाह हमारे कवि यानि अजय सोलंकी से उनके बारे में भी एक कविता बनाने के लिए अनुरोध करती हैं। जिस पर कवि उनकी पूरी दिनचर्या के आधार पर एक कविता बनाकर सुनाता है। एक कविता से शुरू हुए इस वार्तालाप को गीत की तरह अपने दर्शकों के सामने बड़ी ही शालीनता से प्रस्तुत किया गया है।

यह भी पढ़ें : वीरेंद्र राजपूत का नया गीत वायरल, यहां देखें वीडियो

वहीं, दर्शकों को भी यह गीत बेहद पसंद आ रहा है। कुछ दर्शक कहते है “बहुत सुंदर पँवार जी एक से एक बढ़कर नई प्रस्तुति लेकर आ रहे हैं आप उत्तराखंड की शान है पँवार जी” तो कुछ कमेंट्स करके यह भी कहते है कि “केशर पँवार ऑफिशियल चैनल की उम्दा प्रस्तुति। केशर पँवार जी की रचना “सरुली” बहुत बढ़िया है और कंठ में मां सरस्वती हमेशा विराजमान हैं, मधुर स्वरों में सुपरहिट गीत की प्रस्तुति, अजय सोलंकी एवं नताशा शाह का नृत्य बहुत सुन्दर है, राकेश भट्ट जी का संगीत लाजवाब है, शानदार रिकॉर्डिंग व वीडियोग्राफी के साथ सभी किरदारों ने अपना प्रदर्शन कर शानदार प्रस्तुति दी है।” इसी प्रकार के कई कमेंट्स केशर पँवार के फैंस द्वारा किए जा रहें है।