केशर पंवार अपने गीतों से हर बार श्रोताओं के बीच छा जाते हैं एक गीत को श्रोता भूल भी नहीं पाते तब तक इनकी कलम से एक और रचना निकलकर आ जाती है और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये वायरल हो जाते हैं, इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बौजियों की रील को इन्होने कंटेंट के रूप में पेश किया है।
यह भी पढ़ें: चेतावनी: इस दिन बदलेगा मौसम, अचानक बढ़ेगी ठंड
“सेल्फी” वीडियो गीत पर दर्शकों के अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं,कुछ दर्शक केशर पंवार की लेखनी और गायिकी की खूब तारीफ़ कर रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ कुछ दर्शक अनिशा और केशर को इस गीत में साथ दिखने की बात कर रहे हैं और इस गीत को वीडियो फॉर्मेट में लाने की लगातार डिमांड कर रहे है। वहीं आपको बता दें, इस गीत को जारी करने से पहले अनिशा केशर ने अपने प्रशंषकों का धन्यवाद किया है।
यहां सुने =
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।