Keshar Panwar: केशर पंवार अपने गीतों से हर बार श्रोताओं के बीच छा जाते हैं एक गीत को श्रोता भूल भी नहीं पाते तब तक इनकी कलम से एक और रचना निकलकर आ जाती है और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये वायरल हो जाते हैं। वहीं इस बार सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह दिल टूटना नहीं-नहीं, बीवी के ड्रामों से परेशान होना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : एक बार फिर चला रमेश बाबू की आवाज का जादू, आपने सुना क्या ?
दरअसल , नमस्ते फिल्म्स के यूट्यूब चैनल के बैनर तले केशर सिंह पंवार की आवाज में नया म्यूजिक वीडियो “ड्रामा ” रिलीज़ हुआ है। गीत को वी. केश ने संगीत दिया है। केशर पंवार के इस गीत का टायटल “ड्रामा” रखा गया है। जिसमें उनका साथ रेशमा भट्ट ने दिया है। बता दें, आज के समय में, पारिवारिक जीवन में छोटे-मोटे झगड़ों और मनमुटाव की कहानियाँ आम हैं। इनमें से कुछ स्थितियों में पति-पत्नी के बीच के संबंध भी आड़े आ सकते हैं। अक्सर, इन विवादों को “पत्नी के ड्रामे” के रूप में देखा जाता है, और इन्ही रूपों पर अकसर गीतों की भी रचना हो जाती है और बड़ी बात यह है कि यह लोगों को पसंद भी आते हैं।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर चला रमेश बाबू की आवाज का जादू, आपने सुना क्या ?
वहीं वीडियो गीत “ड्रामा” में आप सभी के फेवरेट अजय सोलंकी और मिनी उनियाल को कास्ट किया गया है, जो हमेशा की तरह अपने अभिनय से गीतों को चार चाँद लगा रहें हैं। साथ ही Arun Farasi के डायरेक्शन और Devendra Negi के फिल्मांकन में पहाड़ी जीवन शैली के परिवेश में पति-पत्नी की इस खट्टी-मीठी नोक-झोक को बेहद ही बारीकी और खूबसूरती के साथ दिखाया गया है, जिसकी तारीफ़ हम नहीं बल्कि कमेंट बॉक्स में पब्लिक कर रही है।
यह भी पढ़ें : Asgaar Film: हॉरर फिल्म ‘असगार’ का लगातार हॉउसफुल
वहीं, वीडियो गीत पर दर्शकों के अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, कुछ दर्शक केशर पंवार की लेखनी और गायिकी की खूब तारीफ़ कर रहे हैं। वहीँ दूसरी तरफ कुछ दर्शक केशर पंवार से यह भी पूछ रहें हैं कि ऐसी स्क्रिप्ट आपको मिलती कहाँ से हैं, जो सबसे हट के रहती है तो कुछ का कहना यह भी है कि “अब तो एक डीजे सॉन्ग ला ही दो।
पत्नी के ड्रामे को समझने और उसका समाधान निकालने का सबसे अच्छा तरीका है खुला संवाद और समझौता। पति को चाहिए कि वे अपनी पत्नी की भावनाओं को गंभीरता से लें और उनके दृष्टिकोण को समझने की कोशिश करें। वहीं, पत्नी को भी अपने विचारों और भावनाओं को स्पष्ट और संयमित तरीके से व्यक्त करने का प्रयास करना चाहिए। पत्नी के ड्रामे को केवल एक समस्यात्मक दृष्टिकोण से देखने के बजाय, इसे एक संकेत के रूप में देखना चाहिए कि कुछ पहलुओं पर काम करने की जरूरत है। पारिवारिक जीवन में संतुलन और समझदारी बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों को एक-दूसरे की भावनाओं और ज़रूरतों का आदर करना आवश्यक है। ऐसा करने से न केवल रिश्ते मजबूत होंगे, बल्कि एक स्वस्थ और सुखी पारिवारिक जीवन भी संभव होगा। वरना पत्नी बार बार मायके भी जा सकती है और ज्यादा वक्त आपसे नाराज रह सकती है। और केशर पंवार की तरह आप भी दुखी रह सकते हो पत्नी के ड्रामों से।