केशर पंवार एवं वंदना की जुगलबंदी हुई हिट,यह गीत बना लाखों की पसंद।

0
केशर पंवार एवं वंदना की जुगलबंदी हुई हिट,यह गीत बना लाखों की पसंद।

गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali films) के बैनर तले रिलीज हुआ गीत वंदना (Vandna) लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है. यूट्यूब पर लाखों लोगों ने इसे पसंद किया है. गीत को केशर पंवार (Keshar Panwar) औऱ वंदना रावत (Vandna Rawat) ने स्वर दिए हैं. आप भी गीत देखिए.

यह भी पढ़ें: मयाली गीत बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद,प्रियंका,सोहन की गायिकी लाजवाब।

उत्तराखंड संगीत जगत में अपने गीतों एवं लेखनी से प्रसिद्धि हासिल कर चुके लोकप्रिय गायक केशर सिंह पंवार एवं वंदना रावत की जुगलबंदी में वंदना गीत को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इस गीत ने यूट्यूब पर 1 लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं. औऱ लगातार दर्शक उसे पसंद कर रहे हैं.  केशर पंवार अपने अलग तरह के विषयोें पर लिखे गीतोें के लिए जाे जाते हैं. फिर बात इनके सुपरहिट गीत कैन भरमाई की, द्वी राति कु जप जैसे गीतोंं को अपनी लेखनी एवं गायन शैली से उत्तराखंडी दर्शको के दिलों में वे राज करते हैं.

यह भी पढ़ें: बेड़ा पार म्यूजिक वीडियो हो रहा तेजी से वायरल,संजय,अनिशा की गायिकी सुपरहिट।

वंदना गीत के बोल भी केशर पंवार ने ही लिखा है, शैलेंद्र शैलू ने म्यूजिक दिया है. रिदम सुभाष पांडे ने दी है. गीत, संगीत का तालमेल खूबसूरत लग रहा है. वहीं वंदना एक उभरती हुई गायिका हैं जो पढ़ाई के साथ-साथ अपनी गायन कला को भी समय देती हैं. इनकी आवाज को भी श्रोता पसंद कर रहे हैं.

इसके अलावा गिंज्याली फिल्म्स के निर्माता विपिन पंवार एवं पप्पू रावत हर बार अपने दर्शकों के लिए नई-नई रचनाएं लेकर आते हैं. औऱ उनकी रचनाओं को दर्शक खूब पसंद करते है, साथ ही कॉन्सेप्ट को भी खूब प्यार दिया जाता है. इसके अलावा अभी रिलीज हुए वंदना गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया गया है, वीडियो में केशर पंवार औऱ वंदना खुद गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन का काम देवेंद्र खरोला द्वारा किया गया है. कुल मिलाकार गीत को खूब पंसद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘नाची गेना मेरा भोले बाबा’ शिव भजन ने बटोरे 6 मिलियन व्यूज, देखें वीडियो

आप भी देखिए वंदना गीत।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version