रिलीज हुआ केशर पंवार और सीमा पंगरियाल की जुगलबंदी में नया गीत

0
रिलीज हुआ केशर पंवार और सीमा पंगरियाल की जुगलबंदी में नया गीत

उत्तराखंड के गीत यहाँ के लोकरंग की छटा बिखेरते हैं, यहां गीतों की धुन इतनी आकर्षक होती है कि कोई भी श्रोता इस पर बैठे बैठे ही झूम जाए,ऐसे ही एक गीत को केशर और सीमा पंगरियाल ने आवाज दी है,डीजे गीतों के बढ़ते प्रचलन के बीच ऐसे गीत उत्तराखंड संगीत की विरासत को संजोने का काम करते हैं।

यह भी पढ़े रेशमी रूमाला गीत रिलीज, नताशा की कातिल अदा पर फिदा हुए अजय सोलंकी

नमस्ते फिल्म्स के बैनर तले केशर पंवार ( keshar pawar ) और सीमा पंगरियाल ( seema pangriyaal )की जुगलबंदी में उत्तराखंड का पारम्परिक नया लोकगीत ‘कमला’ ( kamla ) रिलीज़ हो गया है, वही इस बेहतरीन गीत में अपना लाजवाब संगीत V Cash द्वारा दिया गया है, जबकि गीत को Rhythm  सुरेंद्र बेसवाल Surendra Beshwal ने दिया है l

यह भी पढ़े प्रियंका मेहर का ‘सुघड़ी नारी’ गीत हो रहा ट्रेंडिंग, आप भी देखें 

वही आपको बता दें की इस गीत को प्रमोशनल विडिओ फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमे दोनों गायक अपने गीत का आंनद लेते हुए नजर आ रहें है l वही अगर में गीत की बात करू तो गीत में गायक और गायिका दोनों अपनी धियान कमला की शादी की बात करते नजर आ रहें है l जो की दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और दर्शक मधुर आवाज में गाए इस गीत के दीवाने हुए बैठे है और लगातार कमेंट बॉक्स में गीत को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें है l  साथ ही आपको बता दूँ की बहुत ही काम समय में ये गीत यूट्यूब पर धमाल मचाए जा रहा है l

यहां सुने पूरा गीत

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

 

Exit mobile version