केशर पंवार और अनिशा रांगड़ उत्तराखंड संगीत जगत की सुपरहिट जोड़ी हैं,इस जोड़ी ने छल कपट,कैन भरमाई,तमाशु बुड़री कु जैसे कई सुपरहिट गीत दिए हैं,केशर पंवार की जबरदस्त लेखनी और अनिशा की गायिकी इस जोड़ी को दर्शकों की पसंदीदा जोड़ी बनाती है,इस जोड़ी का एक और गढ़वाली गीत यूटिलिटी यूट्यूब पर रिलीज़ हो गया है।
यह भी पढ़े : मीना राणा का यह गीत बना दर्शकों की पसंद, आपने सुना क्या ?
यमुनोत्री फिल्म्स के बैनर तले केशर पंवार और अनिशा रांगड़ का नया गढ़वाली गीत यूटिलिटी रिलीज़ हुआ है,गीत को केशर पंवार ने लिखा है,वी केश भारद्वाज ने इसे संगीत दिया है,,वीडियो में प्रशांत गगोड़िया और शिवानी भंडारी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं,जिन्होंने आवाज के बाद गीत में अपने गजब के किरदार का जलवा बिखेरा है वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन Nagendra Prasad ने किया है,जिसे प्रोडूयस Suresh Prasad ने किया है।पहाड़ी जीवन पर आधारित यह गीत रिलीज होते ही दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया पा रहा है,हकीकत की झलक दिखलाते ऐसे वीडियो गीतों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है जो की कइयों की भावनाओं को उजागर कर सके l
यह भी पढ़े : विश्व प्रसिद्ध है ये फूलों की घाटी, जहां हर चीज लगती है खूबसूरत सपना
केशर सिंह पंवार उत्तराखंडी दर्शकों को अपने गीतों से झुमाने के साथ ही उत्तराखंड के लोकगीतों को भी संजोने का कार्य कर रहे हैं,वहीँ अनिशा रांगड़ अपनी गायिकी से उत्तराखंड संगीत जगत की चर्चित गायिका बन चुकी हैं,बहुत कम समय के संगीत करियर में अनिशा कई सुपरहिट गीत संगीत जगत को दे चुकी हैं।पहाड़ो की खूबसूरती के बीच में फिल्माया गया यूटिलिटी वीडियो गीत बहुत ही शानदार है,वीडियो में कलाकारों के साथ केशर पंवार और अनिशा रांगड़ भी अपने नए गीत का भरपूर आनंद लेते नजर आए।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।