इंटरव्यू की तैयारी करते वक्त ध्यान रखें ये बातें, मिलेगा फायदा

0

 जॉब के लिए आप भी इंटरव्यू देने जाने वाले हैं और उसके लिए तैयारी में लगे हुए हैं, तो बहुत सी ऐसी चीज़ें हैं, जिसके लिए आपको पहले से ही कमर कस लेनी होगी। याद रखें कि आपका फर्स्ट इंप्रेशन और अपनी बेस्ट क्वालिटीज को प्रेजेंट करने का तरीका ही आपको जॉब ऑफर पाने के करीब ले जाएगा। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ खास स्टेप्स में अभी से शुरू कर लें इंटरव्यू की तैयारी, पर कैसे? आइए जानें….

यह भी पढ़े : लोगों को भा रहा प्रियंका मेहर का ये गीत, दबा के हो रहा शेयर

  1. कंपनी और इंटरव्यू लेने वाले वाले के बारे में कर लें पता

जॉब के लिए अपने इंटरव्यू से पहले रिलेटेड कंपनी और उस ऑर्गनाइजेशन में इंटरव्यूअर के रोल कको लेकर सबकुछ अच्छी तरह जान लेना बहुत जरूरी होता है। इन जानकारियों को जानने के बाद आप इंटरव्यू के दौरान खुद में ठीक-ठाक लेवल पर कॉन्फिडेंस का एहसास करेंगे। इसके लिए कंपनी की वेबसाइट को पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़े : दीपिका को बेशर्म होना पड़ा भारी,’पठान’ को लेकर शुरू हुआ बायकॉट ट्रेंड

2. इंटरव्यू फॉर्मेंट के बारे में जान लें

लगभग सभी फर्म्स के इंटरव्यू के तरीके अलग-अलग ही होते हैं। ऐसे में ये जानने की कोशिश करें कि आप जिस फर्म के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं। वहां का इंटरव्यू लेने का तरीका क्या है और आप क्या एक्सपेक्ट कर रहे हैं? ऐसे में कुछ फर्म्स ऐसे होंगे, जो इंटरव्यू के दौरान ब्रेनटीजर्स, केस क्वेशचंस या टिपिकल इंटरव्यू क्वैशचंस पूछते होंगे। वहीं कुछ ऐसे ही होंगे जो अपने यहां इंटरव्यू के दौरान आपके जॉब रोल से जुड़े कुछ खास सवाल पूछते होंगे या फिर आपके सामने आपके जॉब रोल से रिलेटेड डेली टास्क पर आधारित कोई सिचुएशन रखकर उसका सॉल्यूशन आपसे पूछ सकते हैं। ऐसे में आप रिलेटेड कंपनी के ह्यूमन रिर्सोस मैनेजर से इस बारे में पूछ सकते हैं कि उनके संस्थान में किस फॉर्मेट पर इंटरव्यू कंडक्ट कराया जाएगा।

यह भी पढ़े : सूर्यकुमार यादव पत्नी के साथ ऋषिकेश में ले रहे है छुट्टियों का मजा

3 . किसी मदद लेने में संकोच न करें

अपने जवाबों को लेकर इफैक्टिव तरीके से प्रैक्टिस करने के लिए उन्हें खुलकर बोलने की कोशिश करें। इसके लिए अपने किसी विश्वसनीय दोस्त या किसी फैमिली मेंबर से खुलकर बोलने में आप मदद ले सकते हैं।

यह भी पढ़े : इस महीने सिनेमाघरों में तहलखा मचाने को तैयार है यह मूवीस

4 . जॉब डिसक्रिब्शन को अच्छे से जान लें l 

इंटरव्यू में जाने से पहले अपने जॉब डिस्क्रिप्शन को अच्छे से कम से कम दो बार पढ़ लें। अपनी नई और पुरानी दोनों जॉब से जुड़ी रिक्वॉयरमेंट्स से मेल खाने वाले एग्जाम्पलम्स को याद करें। इससे आपको अपने इंटरव्यूअर को यह देखने मेंमदद मिलेगी कि आप किस तरह से जॉब की हर रिक्वायरमेंट पर खरे उतरेंगे। जॉब डिस्क्रिप्शन को अच्छी तरह पढ़ लें l

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ

 

Exit mobile version