हाल ही में पी एम मोदी केदारनाथ धाम आये थे और उन्होंने यहाँ लगातार एक गुफा में 17 घंटे ध्यान साधना की थी. पी एम मोदी द्वारा जब से यहाँ ध्यान साधना की गयी उस गुफा को विश्व भर जबरदस्त प्रचार मिला है. देश के तमाम छोटे बड़े टीवी चैनल्स ने इस कवरेज को ज़ोर शोर से दिखाया था|
अब पी एम मोदी की इस ध्यान साधना का ही नतीजा है कि जी एम वी एन ने उस ध्यान गुफा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है इस बारे में आप gmvn की वेबसाइट से देख सकते हैं या संपर्क कर सकते हैं बता दें कि इस गुफा में ध्यान लगाने लिए आपको 990 रुपये प्रतिदिन अदा करने होंगे और साथ ही अधिकतम यहाँ ३ दिन के लिए ध्यान साधना का वक्त मिलेगा और अधिक समय चाहिए तो आपको फिर से बुकिंग की ओपचारिकता पूर्ण करनी होगी. इसके साथ साथ गुफा में ध्यान लगाने वालो को पहले गुप्तकाशी में मेडिकल करवाना पड़ेगा |
इस तरह से सुविधाओं से लेस है ध्यान गुफा :
आपको बता देते हैं कि ध्यान गुफा में विजली और पानी के सुविधा तो है ही | आपको वहां सुबह के चाय, ब्रेकफास्ट, लंच और शाम की चाय और डिनर भी सर्व किया जाएगा| साथ ही निगम के कर्मचारी भी वहां २४ घंटे सेवा प्रदान करेंगे इसके लिए लोकल फ़ोन सुविधा भी दी गई है|
चार और गुफाओं को भी विकसित किया जाएगा
पी एम की ध्यान साधना से गुफाओं का अलग ही मार्किट बन रहा है बता देते हैं कि केदार धाम में चार पुराणी गुफाएं जीर्ण शीर्ण हाल में हैं इन गुफाओं को भी निगम जिला प्रशासन की मद्द से सुधार कार्य करेगा, साथ ही प्राचीन स्वरुप से बिना छेड़ छाड़ यहाँ सुविधाएं जुटायी जायेंगी | गरुड चट्टी से लेकर गाँधी सरोवर तक ये गुफाएं हैं |