रिया चक्रवर्ती के बयान से केदारघाटी निवासी खफा !कहा सुशांत ऐसे तो नहीं थे !

1
1227
kedarghati-resident-angry-with-riya-chakrabortys-statement-sushant-was-not-like-that

जून 14 को वो घटना घटी जिसका कभी किसी को अंदाजा न था इस दिन बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कहा जिससे उनके चाहने वालों के चेहरों पर आज भी मायूसी छाई हुई है,सुशांत की महिला मित्र रिया चक्रवर्ती ने ऐसा बयान दिया है जिससे केदारघाटी के वासियों में रोष नजर आ रहा है।

सुशांत सिंह राजपूत के मौत का रहस्य अब तक बरकरार है,हर दिन इस केस में नए मोड़ आ रहे हैं,अभिनेता के परिवार का दावा है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है जबकि उनकी हत्या की गई है जाहिर सी बात है जो इंसान चाँद सितारों में विश्वाश रखता हो जो सफलता की बुलंदियों पर हो वो भला ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाते।

यह भी पढ़ें : दवा और दुवा का असर, कोरोना को मात देकर साहब सिंह रमोला की घर वापसी !

सुशांत का केस शुरुवाती दिनों में आत्महत्या का केस ही माना जा रहा था लेकिन धीरे धीरे इस केस ने कई मोड़ लेने शुरू कर दिए हैं और इसकी जांच पड़ताल सीबीआई के हाथों सौंप दी गई है जल्द ही इस पूरे मामले का स्पष्टीकरण देश के सामने होगा ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं,इस केस की मुख्य सुईं रिया चक्रवर्ती के इर्द-गिर्द ही घूमने लगी है क्योंकि सुशांत के परिवार ने रिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्जा कराया है,जिसकी जांच जारी है और रिया कटघरे में खड़ी है।

यह भी पढ़ें :संगीता ढौंडियाल लेकर आ रही हैं नया वीडियो गीत ‘रमझमा’,लम्बे इन्तजार के बाद पोस्टर लॉन्च !

रिया ने इस दौरान कई बयान दिए जिससे उनपर शक और गहराने लगा है,हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में रिया के बयान से उत्तराखंड के केदारघाटी निवासी नाराज हो गए,इस बयान में रिया ने कहा था कि सुशांत सिंह जब केदारनाथ की शूटिंग के लिए केदारघाटी में थे तब वहाँ उन्होंने नशीले पदार्थों का सेवन शुरू कर दिया था,लेकिन इस बयान को केदारनाथ स्थित शिवालिक होटल के सभी सदस्यों ने नकार दिया और पूरी तरह से इसका विरोध किया,दरअसल 2017 में सुशांत सिंह राजपूत केदारनाथ त्रासदी पर बन रही फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे और त्रियुगीनारायण तुंगनाथ चोपता सहित केदारघाटी में शूट पर थे,और शिवालिक होटल में ही 1 महीने तक रुके थे,सुशांत काफी व्यवहार कुशल व्यक्ति थे और सबसे हंसी मजाक लहजे से ही मिलते थे,शिवालिक होटल के कर्मचारी देवेंद्र कनियाल का कहना है कि वहीँ सुशांत के रूम सर्विस का काम देखते थे लेकिन उन्हें कभी भी ऐसा कुछ दिखा नहीं जिससे लगे सुशांत ड्रग्स या अन्य कोई नशीला पदार्थ लेते थे जिससे साफ़ झलकता है कि रिया का बयान झूठा था जिसकी बुनियाद मात्र अपना बचाव करना है।साथ ही केदारधाम निवासियों का कहना है बाबा केदार का दर आस्था का प्रतीक है यहाँ इस तरह का कोई भी कार्य नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें :इनका मकसद सिर्फ व्यूज कमाना नहीं है,लोकसंगीत बचाना है न्योली गीत को पसंद कर रहे दर्शक!

हालाँकि उस समय सुशांत की फिल्म धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने के मद्दे  नजर रखते हुए उत्तराखंड में बैन की गई थी लेकिन आज दुर्भाग्य है सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं,और उनके मौत का रहस्य अब भी बना  हुआ है,दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय है,महेंद्र सिंह धोने की बायोपिक में सुशांत ने माही का किरदार निभाया था जिसमें हूबहू धोनी जैसे सुशांत नजर आए थे,दर्शक फ़िल्में देखते हुए यकीन नहीं करते जिस इंसान को स्क्रीन पर देखा जा रहा है वो अब दुनिया ही छोड़ चुका है,सबको भारत की न्याय प्रणाली पर भरोसा है एक दिन सच्चाई जरूर सबके सामने होगी।