कौशल सिंह कोरंगा के नए गीत ने मचाया तहलका, वीडियो हो रहा वायरल

0
कौशल सिंह कोरंगा के नए गीत ने मचाया तहलका, वीडियो हो रहा वायरल

कुमाऊंनी गायक कौशल सिंह कोरंगा का नया गीत Maa Ki Kasam रिलीज हुआ है, अपनी आवाज से हर किसी को अपना मुरीद बना देने वाले कौशल ने एक बार फिर सभी को खुश कर दिया है, हाल ही में रिलीज हुए उनके इस नए गीत के कमेंट बॉक्स पर अगर आप देखेंगे तो अंदाजा लगा पाएंगे कि किस तरह उनके गाने का क्रेज दर्शकों के बीच बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: दर्शकों की पहली पसंद बना ‘चम्बा बाजार’ गीत, तारीफों का लगा तांता

MITRAN  यूट्यूब चैनल से हाल ही में रिलीज कुमाऊंनी गायक Khushal Singh Koranga का नया गीत इन दिनों एक तरफा प्यार बटोर रहा है, इस गीत को यूट्यूब पर 7 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, इंस्टा रील में इसने अलग ही बज़ बनाया हुआ है, Pawan Gurow  के लिखे इस गीत को कौशल ने अपनी आवाज से और भी अतीव बनाया तो वहीं असीम मंगोली के म्यूजिक ने तो इसकी काया ही बदल डाली.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाई अनिशा रांगड़ की ‘लाल कुर्ती’

इस गीत को आवाज देने के साथ ही कौशल से अपने अभिनय से सभी का दिल जीता और उनके साथ लीड रोल निभाती आरती टम्टा तो आप सभी की फेवरेट है ही, आरती अपने एक्ट और खूबसूरती से दर्शकों को आसानी से अपनी ओर आकर्षित करती हैं, वीडियो में यह जोड़ी एक साथ सुंदर नजर आ रही है, जिसकी बदौलत इस गीत ने अच्छी खासी लाइमलाइट बटोर ली है.

यह भी पढ़ें: सुर्खियों में बना नया गढ़वाली गीत ‘द्वि आंखी’, जमकर बटोर रहा वाह-वाही

बता दें कि DICHITRAA ने इस गीत को फिल्माकंन किया है प्रोड्यूस कौशल सिंह कोरंगा ने किया है, डायरेक्शन और कोरियोग्राफी BDA FILM’S PRODUCTION द्वारा किया गया है, व संपादन की जिम्मेदारी Dikesh Singh Chilwal ने संभाली अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं सुना तो आप MITRAN यूट्यूब चैनल पर जाकर इस गीत को देख सकते हैं.

यहां देखे पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version