जैसे कि हम आपको लगातार बताते आ रहे हैं कि उत्तराखंड में फ्यूजन,मैशअप एवं नॉन स्टॉप का दौर चलता आ रहा है। इस ट्रेंड को लाने वाली आज की उभरती हुई गायिका युवा दिलो की धड़कन वायरल गर्ल करिश्मा शाह ही हैं वो अब तक कई गढ़वाली सुपरहिट मैशअप देने के अलावा एक हिमांचली मैशअप भी दे चुकी हैं।आज उत्तराखंड का हर निर्माता करिश्मा शाह के साथ काम करना चाहता है। और आए दिन दर्शक उनके नए वीडियोज का इन्तजार करते हैं।
यह भी पढ़े : संजय संतोषी की आवाज में हिट साबित हुआ यह गीत, माही रावत के ठुमकों ने जीता दर्शकों का दिल
रुहान भारद्वाज न बीते दिन करिश्मा शाह का नया मैशअप वीडियो रिलीज़ किया है इस मैशअप में करिश्मा ने सवर्गीय पप्पू कार्गी के गीतों को चुना है जिसमें Didihat ki Chamna chori, Kajal ko tikk, Heera Samdhani ,Basanti Chori , O Lali honsiya और khutiyon ma paijabi जैसे सुपरहिट गीतों का तड़का लगाया है l जो की हर बार की तरह दर्शकों को खूब पसंद आया है l करिश्मा हमेशा ही अपने दर्शकों दर्शकों के लिए ,मैशअप एवं नॉन स्टॉप का भरमार इसलिए लेकर आती है क्योंकि डीजे पर यह तड़का खूब जचता है l
यह भी पढ़े : दिल की बात कहने में पीछे रह गए सोहन, फिर हुआ कुछ यूं
वही करिश्मा शाह के जोड़ीदार रुहान भारद्वाज ने भी इस बार जम के मेहनत की है संगीत बनाने में। अपनी गायकी एवं अदाओं से सबको आकर्षित कर देने वाली करिश्मा इस बार भी पहाड़ी स्टाइल में मॉडर्न गर्ल का मिला जुला वीडियो लेकर आई हैं और इस वीडियो में भी करिश्मा खूब आनंद ले रही हैं। देखने वाली बात होगी मैशअप क्वीन को इस बार लोग कितना पसंद करते हैं करिश्मा को सुनने वाले जितने भी प्रशंशक हैं वो करिश्मा के हर मैशअप का सपोर्ट करते हैं और उत्तराखंडी टिकटोक और अन्य प्लेटफार्म पर भी इनके गानों की खूब वीडियोज बनाई जाती हैं जिनको करिश्मा भी खुद शेयर करती हैं। अपने दर्शकों से जुड़े रहना उन्हें खूब आता है इसीलिए सोशल मीडिया पर उनके फैंस फोल्लोविंग बढ़ती ही जा रही हैं l
हिलीवुड न्यूज़ की सभी ख़बरें यूट्यूब पर भी देखिए।