Karishma Shah जानिए इस बेहतरीन गायिका एवं अदाकारा की लव लाइफ और फैमिली के बारे में।

0
Garhwali DJ Mashup

Karishma Shah is an Indian singer, actress, writer, and performer, from Dehradun Uttarakhand. A Garhwali girl who have sung into various languages including, Garhwali, Kumauni, Jaunsari, Himanchali, Punjabi, and Hindi.

Name  Karishma Shah
Nick name  Kari
DOB  6 January 1999
Height  5’4
Weight  52 kg
Physical measures  35 /28/ 33
Eye colour  brown
Hair colour  brown
Skin colour  fair
Blood group  O+ve
Zodiac sign  leo
Born in  Tehri Garhwal (Bheti)
Current district  Dehradun
Father name  Mr .Gajendra lal Shah
Father occupation  Army man
Mother name  Mrs .Chandra Devi
Occupation  Home maker
Sibling  Naveen Shah
Occupation  Student

 

करिश्मा शाह का जन्म उनके पैतृक गाँव भैति टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड में 6 जनवरी 1999 को पिता श्री गजेंद्र लाल शाह एवं माता श्रीमती चंद्रा देवी के घर में पहली संतान के रूप में हुआ

परिवार (Family of Karishma Shah)

उनके पिता जी भारतीय सेना कार्यरत है जबकि माता एक कुशल ग्रहणी है। परिवार में एक छोटा भाई नवीन शाह है जोकि एक छात्र है।

Source: Karishma Shah, Facebook

शिक्षा (Education, school, college of Karishma Shah)

करिश्मा की प्रारंभिक शिक्षा देहरादून स्थित ग्रीनफ़ील्ड स्कूल से हुयी, उसके बाद उन्होंने द्रोणा इंटरनेशनल स्कूल देहरादून से अपनी बारहवीं को विज्ञानं विषय से उत्तीर्ण की। फिर उन्होंने DBS (दयानन्द बृजेन्द्र स्वरुप) कॉलेज से जीव विज्ञानं, वनस्पति विज्ञान, एवं रसायन विज्ञानं में स्नातक किया।
बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में होनहार करिश्मा स्कूल में अन्य क्षेत्रो जैसे खेल कूद जिसमे से दौड़ में हमेशा से अव्वल रही। और स्कूल, कॉलेज की तरफ से अन्य सांस्कर्तिक प्रोग्रामो में भी बड़ चढ़कर भाग लेती रही यही कारण था कि वो एक कुशल हाउस कप्तान रही। और मिस द्रोणा भी चुनी गयी।

कम समय में ही युवा दिलो पर छा गई टिहरी की बॉन्द दीक्षा, जानिए कैसा जीवनसाथी चाहती है वो ?

पेशा (Occupation of Karishma Shah)

आज करिश्मा एक बेहतरीन गायिका, अभिनेत्री, लेखिका, एवं एक प्रभावशाली सोशल मीडिया व्यक्तित्व है।
उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गाये और लिखे। अभीतक वो गढ़वाली, कुमाउनी, जौनसारी, हिमांचली, हिंदी, एवं पंजाबी के 100 से अधिक गाने गा चुकी है।
जिसमे से “DJ Massup” एक काफी सफल परीक्षण रहा है जो अभी तक 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चूका है। और आज भी शादी विवाह में पहली पसंद बना हुआ है। साथ ही “अब लगलू मंडाण” भी श्रोताओ की एक बेहतरीन पसंद बना हुआ है।

Source: Karishma Shah, Instagram

हिट गाने (superhit songs of karishma shah)

1. इगास
2. अब लगलू मंडाण
3. तारा लागूरे
4. भैजी की बारात
5. झुमैलो

शौक (hobbies of karishma shah)

करिश्मा को सभी आउटडोर खेलो में खासी रूचि है और साथ ही उन्हें गाने सुनना, लिखना, एवं एवं पढ़ने का भी शौक है।
उन्हें घूमना फिरना और लोगो को मदद करना एवं पर्यावरण की साफ सफाई में भी काफी रूचि है।

करिश्मा बताती है कि एक बार उन्होंने अपने स्कूल में एक पौराणिक कथा का नाट्य रूपांतरण करके उसमे भागीदारी की तो मानो सभी दर्शक एवं गुरुजन मंत्र मुघ्ध हो गए थे और सभी के आँखों में आँशु थे। और इस बेहतरीन कला के लिए उन्हें ढेर सारी तारीफ और गुरुजनो का आशीर्वाद भी मिला।

जब हमने उनसे उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें ज्ञांत है कि समय समय पर उनका नाम रूहान भारद्वाज के साथ जोड़ा जाता है। वो बताती है कि मुझे इससे कुछ ज्यादा फरक नहीं पड़ता है क्युकी जब आप लोगो के प्रिय होते हो तो लोग आपके बारे में बात भी करते है और आपको ये सब सुनने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। परन्तु रुहान मेरा एक अच्छा मित्र है इससे ज्यादा और कुछ नहीं।
फिर भी अगर लोगो को हम दोनों ऑनस्क्रीन अच्छे लगते है तो मैं आप सभी का आभार व्यक्त करना चाहती हूँ।
और जब कभी भी मुझे किसी इंसान में अपना लाइफ पार्टनर दिखेगा तो में सबसे पहले आप लोगो से शेयर करुँगी।

Karishma Shah Social Media Links

Facebook | Instagram | Youtube

 

Exit mobile version