करण ने शाहरुख को गिफ्ट की डेनिम जैकेट, किंग खान ने शेयर की फोटो

0
982

shahrukh khan

बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों कर जौहर से तोहफे में मिली एक डेनिम जैकेट की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। हाल हीं में शाहरुख ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए जैकेट को सराहा और करण को धन्यवाद दिया। इंडस्ट्री के अच्छे दोस्त शाहरुख खान और करण जौहर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के बारे में अक्सर लिखते रहते हैं।

shahrukh khan

लोकसंगीत के लिए लोकगायिका बसंती बिष्ट को दिया जायेगा मानद उपाधि सम्मान

करण जौहर से डस्ट ऑ गॉड जैकेट पाकर खुश शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा डस्ट ऑफ गॉड जैकेट के लिए शुक्रिया करण जौहर..मैं तुम्हारे फैशन सेंस की कभी बराबरी नहीं कर सकता पर कोशिश कर रहा हूं”। किंग खान से मिली तारीफ के बाद करण ने रिप्लाई किया “हाहाहाहा भाई”। (Happy to receive the Dust of God jacket from Karan Johar, Shah Rukh wrote on Twitter: “Thank you Karan Johar for the Dust of God jacket … I can never match your fashion sense but I am trying”. After praising King Khan, Karan Responded “Hahahaha Bhai”.)

जन जन तक पहुंचेगी उत्तराखंड की संस्कृति, दिल्ली में उत्तराखंड संस्कृति के प्रचार के लिए गठित हुई अकादमी।

shahrukh khan

इससे पहले भी शाहरुख बीजींग ट्रिप के दौरान डस्ट ऑफ गॉड जैकेट में नजर आ चुके हैं।