कपूर खानदान की पीएम मोदी से मुलाकात, तस्वीरें वायरल

0
78

बॉलीवुड के कपूर ख़ानदान के सदस्यों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर आयोजित हो रहे फिल्म फेस्टिवल को लेकर हुई। इस अवसर पर करीना कपूर, रणबीर कपूर, सैफ़ अली ख़ान सहित कपूर परिवार के कई सदस्य मौजूद थे।

 

इस फेस्टिवल में राज कपूर की सबसे प्रसिद्ध फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं: आग (1948), बरसात (1949), आवारा (1951), श्री 420 (1955), जागते रहो (1956), जिस देश में गंगा बहती है (1960), संगम (1964), मेरा नाम जोकर (1970), बॉबी (1973) और राम तेरी गंगा मैली (1985) ।

 

 

 

 

दरअसल,  कपूर फैमिली के एक करीबी सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘कपूर परिवार मंगलवार, 10 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी से मिला और उन्हें राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले राज कपूर फिल्म महोत्सव में आमंत्रित किया’. कपूर परिवार के सदस्यों ने उम्मीद जताई है कि पीएम मोदी फिल्म महोत्सव में शामिल होंगे।  ये महोत्सव अभिनेता और फिल्म निर्माता राज कपूर की 14 दिसंबर को मनाई जाने वाली 100वीं जयंती के मौके पर आयोजित किया जा रहा है।

 

 

वहीं, नीतू कपूर, करीना कपूर और रणबीर कपूर सहित कपूर फैमिली के कई सदस्यों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खास पल की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में, कपूर फैमिली पीएम मोदी से बात करती और उनके साथ कैमरा के लिए पोज देती नजर आ रही है। नीतू कपूर ने तस्वीरें शेयर करते हुए एक भावपूर्ण नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के साथ मुलाकात के अनुभव को साझा किया है।

बता दें, राज कपूर के सिनेमा को समर्पित एक खास महोत्सव 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में आयोजित किया जाएगा, जो अब तक का सबसे बड़ा पुनरावलोकन माना जा रहा है। इस शताब्दी समारोह के दौरान दर्शक राज कपूर की शानदार फिल्मों को बड़े पर्दे पर फिर से देखने का मौका पाएंगे।