Kamli Brand
कुछ समय पहले उत्तराखण्ड में हिलटाॅप को लेकर काफी बबाल मचा हुआ था जी हाॅं आपको बता दें कि उत्तराखण्ड के रूद्रप्रयाग जिले में शराब की फैक्ट्री लगाने को लेकर लोगों ने काफी विरोध किया था और इस मामले ने बहुत ज्यादा तूल पकड़ लिया जब गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी ने इस पर अपना बयान दिया था उसके बाद पवन सेमवाल ने हिलटाॅप पर गाना भी गाया था जिससे उन्होंने सरकार पर सीधे कटाक्ष किया था और यह गाना काफी विवादों में भी रहा था। आपको बता दें कि हिलटाॅप के बाद अब ‘कमली ब्रांड’’ गढ़वाली गीत यूट्यूब में रिलीज हुआ है, रिलीज होते ही यह गीत यूर्जस द्वारा ट्रोल किया जाने लगा जिसमें यूर्जस के द्वारा कई काॅमेन्ट देखने को मिल रहे हैं।
Kamli Brand
Himalaya Diwas : हिमालय दिवस पर विचारणीय पहलू , 9 सितम्बर को मनाया जाता है खास
हार्दिक फिल्म के बैनर तले रिलीज इस गीत को विजय डिमरी द्वारा गाया गया है और इसके लिरिक्स भी विजय डिमरी ने लिखे हैं। जिसमें संगीत अशीम मंगोली ने दिया है। इस गीत में कमली ब्रांड को लेकर बात की गयी है जिससे साफ पता चलता है कि इसके सिंगर उत्तराखण्ड में एक नई ब्रांड लाॅंच करने की बात कर रहे हैं उनके लिरिक्सों से यही लग रहा है कि वो उत्तराखण्ड में कमली ब्रांड नाम से एक नई शराब की बोतल लाने की बात कर रहे हैं। खैर ये तो सिंगर ही बेहतर तरीके से बता सकते हैं। अगर आप भी इस गीत को सुनना चाहते हैं तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
एक भिखारी ने किया था फ्वा बाघा गीत का अविष्कार
अशोक नेगी की रिपोर्ट