कल्पा का टीजर लांच !कमली का अंदाज लाजवाब!

1
https://www.hillywoodnews.in/kalpas-teaser-la…style-is-awesome/

उत्तराखंड का मोस्ट अवैटिंग सॉन्ग कल्पा की पहली झलक अमित सागर ने अपने यूट्यूब चैनल पर लांच की है,और जल्द ही इसकी फुल वीडियो रिलीज़ करने की तैयारियों में हैं। 

दिनेश नेगी की आवाज में रिकॉर्ड हुआ कल्पा गीत अब सीधे वीडियो में ही सुनने को मिलेगा,कल्पा का टीज़र कुछ ही पल पहले लॉन्च हुआ है जिसमें सबकी दुलारी कमली प्राची पंवार बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं और अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल टीजर में ही जीत लिया ,वीडियो 15 अगस्त को रिलीज़ होगी जिससे अब दर्शकों को कल तक इन्तजार तो करना ही पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: फ्वां बाघ रे दुनिया भर में वायरल !बना उत्तराखंड का नंबर 1 गीत !

प्राची पंवार और अजय गौनियाल की जोड़ी शानदार जम रही है और टीजर से अंदाजा लग रहा है अजय प्राची के ख्यालों में ही खोए हुए हैं,दर्शकों को ये प्रेमी जोड़ी कितनी पसंद आती है ये तो वीडियो रिलीज़ के बाद ही पता लग पाएगा,लेकिन क्रिएटिव बुडबक का क्रिएशन टीजर में ही कमाल लग रहा है।

यह भी पढ़ें: गढ़रत्न नेगी के जन्मदिन को प्रशंसकों ने प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया !

फ़िलहाल आप टीज़र देखिए।

Exit mobile version