Kalinka Films ने रिलीज किया कमल नेगी का शानदार गीत उलारिया भैजी, लोग कर रहे पसंद

0
78
Kalika Films ने रिलीज किया कमल नेगी का शानदार गीत उलारिया भैजी, लोग कर रहे पसंद

Kalinka Films के यूट्यूब चैनल से उत्तराखँडी गायक Kamal Negi का नया गीत उलारिया भैजी रिलीज हुआ है, यह गीत उत्तराखंड की चर्चित कहावत सूर्य अस्त पहाड़ी मस्त पर आधारित है, आज ही रिलीज हुए इस गीत को दर्शकों से अभी तक अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें: निधि राणा की आवाज में वायरल हो रहा ‘टिहरी रौंत्यालू’ गीत, जमकर नाच रहे दर्शक

उत्तराखँड संगीत जगत मे आए दिन आप शराब पर कई गीत सुनते होंगे, और अब ऐसा एक और गीत आप सभी के बीच है, Kalinka Films से आए नए गीत मे Ulariya Bhaiji मे भी इसी कहानी को दिखाया गया है, गीत को कमल नेगी की आवाज के साथ प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट मे जारी किया है, जिसके वीडियो मे कमल अपने गीत पर झूमते नजर आ रहे हैं, बता दें इस तरह के गीत पहाड़ों मे खूब पसंद किए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: केशर पंवार और सीमा की आवाज मे आया गीत ‘कमला’ बना रहा रिकॉर्ड, देखें वीडियो

Rahul Saini द्वारा इस गीत के संगीत ने इसे डीजे गीत का रूप दिया, जिसकी धुन को सुन हर एक पहाड़ी झूमने पर मजबूर हो जाए, वहीं आपको बताते चले कि इस गीत का फिल्मांकन एवं संपादन RK Digital Films ने किया  है, Naresh Bailwal ने गीत को प्रोड्यूस किया है, वा को- प्रोड्यूस महेंद्र रमोला एवं नवीन शाह द्वारा किया है, दर्शकों की पसंद बनता यह गीत अगर आपने अभी तक नहीं देखा तो Kalinka films के यूट्यूब चैनल पर जाकर इस गीत का आनंद ले सकते हैं.

यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो: