शारदीय नवरात्र कल से शुरू हो चुके हैं, नवरात्रों में मां दुर्गा के नौ रुपों की पूजा आराधना की जाती है, और नवरात्रों के इसी पावन अवसर पर उत्तराखंड के गायक (Balkrishan Thapliyal) ज्वाल्पा भवानी जागर (Jwalpa Bhawani Jagar) भजन ले कर आई हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस-17 का हिस्सा बने उत्तराखंड के अनुराग डोभाल
नवरात्रों के अवसर पर उत्तराखंड के गायक Balkrishan Thapliyal नया भजन Jwalpa Bhawani Jagar (ज्वाल्पा भवानी जागर) लेकर आए हैं। जिसमें वह माता माता की आराधना, व जय-जयकार करते नजर आ रहे हैं। इस भजन में वे माता रानी की कई रुपों की जय-जयकार करते नजर आ रहें हैं। यूट्यूब में भी इस गाने को काफी व्यूज मिल गए हैं।
यह भी पढ़ें: प्रेम की याद में दुःखी हुई अनिशा, सभी हुए भावुक
Madan Mohan Thapliyal के लिखे इस गीत को Maa Jwalpa Music यूट्यूब चैनल के बैनर तले जारी किया गया है व इस गीत में संगीत Vicky Juyal ने दिया। वहीं इस भजन को प्रमोशनल वीडियो में जारी किया गया है।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।