हिलीवूड लाइव :
मशहूर निर्माता निर्देशक जे पी दत्ता ने बेटी निधि को अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए भार सौंपा है और निधि ने भी अपने पिता की विरासत पूरी तरह संभाल ली है। युद्ध आधारित फिल्मों में महारत रखने वाले जे पी दत्ता अब अपनी बेटी को निर्माता बना चुके हैं और दोनों मिलकर एक साथ तीन नए प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इन तीन प्रोजेक्ट्स में से एक बड़े बजट का वेब शो होगा जिसमें थल सेना, नौसेना और वायु सेना के 21 जांबाज अफसरों की कहानियां दिखाई जाएंगी। हर एपीसोड में एक अफसर की कहानी होगी। इसके लिए निधि ने अभिनेताओं की तलाश भी शुरू कर दी है, इस सीरीज का निर्देशन तीन अलग अलग निर्देशकों को सौंपा जाएगा।
इन तीन प्रोजेक्ट्स में से एक फिल्म जे पी दत्ता निर्देशित करेंगे और तीसरा प्रोजेक्ट एक बायोपिक है, जिसकी कहानी कश्मीर से जुड़ी है। जे पी फिल्म्स की इस नई शुरूआत के बारे में निधि कहती हैं, ‘जे पी फिल्म्स ने हमेशा ऐसी कहानियों को चुना है जिन्हें देश की बड़ी आबादी को बताए जाने की जरूरत है। वेब प्लेटफॉर्म्स के आने से इन कहानियों को लोगों तक पहुंचाना आसान हुआ है और कहानियां कहने का दायरा भी विशाल हो चुका है।
यह भी पढ़े: थिअटर में फैंस के बीच पहुंचे शाहिद कपूर, विडियो हुआ वायरल
हमारे पास ऐसी कहानियों की लंबी सूची है जिनपे हम फिल्म्स बना सकें लेकिन कहीं ऐसी कहानियां भी हैं जिनपे 3 घंटे की फिल्म्स नहीं बनायीं जा सकती । इस तरह की कहानियों को हम ओटीटी के जरिए उन दर्शकों तक पहुंचाएंगे जिन्हें देशभक्ति और राष्ट्रवाद से ओतप्रोत नायकों के बारे में जानना अच्छा लगता है।’ जे पी फिल्म्स की योजना इन तीनों प्रोजेक्ट को रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर बनाने की है और बहुत जल्द ये दर्शकों के सामने होगी
यह भी पढ़े: थिअटर में फैंस के बीच पहुंचे शाहिद कपूर, विडियो हुआ वायरल