Joshimath: औली में स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप स्थगित

0

औली में 16 से 19 मार्च तक होने वाली स्की और स्नो बोर्ड की राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता को बर्फ की कमी के कारण स्थगित कर दिया गया है। इस समय औली में बर्फ पूरी तरह से पिघल चुकी है, जबकि गोरसों क्षेत्र में केवल पांच इंच तक बर्फ जमी हुई है। इस स्थिति के कारण यहां स्कीइंग खेलों का आयोजन नहीं हो पा रहा है। हालांकि, औली में स्की माउंटेनियरिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करने की योजना बन रही है, जिसके लिए स्नो बोर्ड एसोसिएशन पर्यटन विभाग को प्रस्ताव प्रस्तुत करेगा।

Exit mobile version