लोगों के बीच हिट हो रहा जितेंद्र तोमक्याल का ये गीत, डिस्को वाली भौजी के दिखे जलवे

0
लोगों के बीच हिट हो रहा जितेंद्र तोमक्याल का ये गीत, डिस्को वाली भौजी के दिखे जलवे

उत्तराखंड में इन दिनों गीतों का विस्फोट हो रहा है, लगातार नए नए गीतों की रिलीजिंग का सिलसिला बना हुआ है, इस बीच अब जितेंद्र तोमक्याल का नया वीडियो गीत ‘डिस्को वाली भौजी’ रिलीज हो गया है, जो आते ही धमाल मचाए हुआ है.

यह भी पढ़ें: संजय भंडारी के Tharraaa गीत को कम समय में मिले लाखों व्यूज, सोशल मीडिया पर कर रहा है ट्रेंड

कुमाउनी गायक जितेंद्र तोमक्याल के गीत यूट्यूब पर खूब धमाल मचाते हैं, उनकी जबरदस्त आवाज के कारण उनके गीत दर्शकों के बीच खूब वाह-वाही बटोरने में कामयाब भी रहते हैं, हाल ही में रिलीज हुए उनके नए गीत ‘डिस्को वाली भौजी’ की बात की जाए तो उनका यह गीत रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

यह भी पढ़ें: रैपर राज सिंह का कुमाऊनी धमाका, सुनकर झूम उठे लोग 

कुमाउँनी गायक जितेंद्र तोमक्याल कुमाऊं के लोकप्रिय गायक हैं और लगातार दर्शकों के बीच अपने नए गीतों से चर्चाओं में रहते हैं, और अब जितेंद्र अपने नए गीत को लेकर वाहवाही बटोर रहे हैं, उनका नया गीत डिस्को वाली भौजी काफी मजेदार है जिसमें आपको मॉर्डन भाभी के जलवे देखने को मिलेंगे, बदलते जमाने में अब जहां महिलाओं के फैशन में बदलाव देखने को मिलता ही है उसी के साथ उनके स्वभाव ने भी मॉर्डन अंदाज पकड़ लिया है, जहां पहले महिलाएं दिन भर अपने काम में इतना व्यस्त रहती थी कि श्रृंगार करने का समय ही नहीं लगता था, और आज हाल यह है कि अब तो महिलाओं को सजने सवरने से ही फुरसत नहीं मिलती, जो आपको इस गीत में भी देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: मंजू नौटियाल का हारुल गीत रिलीज़,श्रोताओं से खूब मिल रहा प्यार।

जितेंद्र की आवाज में आए इस गीत का जबरदस्त संगीत सागर सिलोड़ी ने तैयार किया है, SANJEEV ARYA की डायरेक्शन में इस गाने का वीडियो बनाया गया है, जिसे प्रोड्यूस JITENDRA MARTOLIA द्वारा किया गया है, वहीं वीडियो की बात करें तो इसमें आपको SANJEEV ARYA के साथ MISTY DHAMI की जोड़ी देखने को मिलेगी, इस जोड़ी ने अपने अभिनय से इस गीत को और भी शानदार बनाया.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version