कुमाउनी गायक जितेंद्र तोमक्याल के गीत यूट्यूब पर खूब धमाल मचाते हैं, उनकी जबरदस्त आवाज के कारण उनके गीत दर्शकों के बीच खूब वाह-वाही बटोरने में कामयाब भी रहते हैं, हाल ही में रिलीज हुए उनके नए गीत ‘धना’ की बात की जाए तो उनका यह गीत रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है l
यह भी पढ़े : उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाए साल का पहला दिन तो ढेर सारी खुशियों की होगी बौछार
Jitendra Tomkyal जिनके कई गीतों ने मार्केट में खूब धमाल मचाया है, जिनमें से कुछ गीत तो आज भी लोगों की जुंबा पर बने हुए हैं, कुमाऊंनी गीतों के लिए जाने जाने वाले जितेंद्र ने अपने फैंस के लिए नए साल पर नया गीत ‘धना ‘ जारी किया है l रिलीज होने के बाद से ही यह गीत सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, इंस्टा पर यह गीत टैंड कर रहा है l Jitendra Tomkyal के इस ने गीत को RK Uttarakhandi के यूट्यूब चैनल के बैनर तले जारी किया l
यह भी पढ़े : ‘नि जान बाबा देहरादून’ गीत हो रहा हिट साबित, लिरिक्स की हो रही जमकर तारीफ
कुमाऊंनी गीत ‘धना’ को Pawan Gurow ने लिखा है, और इसे संगीत से Asheem Mangoli ने लिखा है डीजे पैटर्न से तैयार इस गीत में अपने अभिनय का तड़का बेहद हैंडसम एक्टर अंकित रावत और युवा कलाकार Bhawna Kandpal रही है l जिन्होंने मिलकर हिमुली के बाद जितेंद्र तोमक्याल के इस नए गीत ‘धना’ को चार चांद लगाए जो लगातार सुर्खियां बटोरे जा रहा है l साथ ही इस वीडियो गीत का फिल्मांकन Rahul Kathat के द्वारा किया गया है जबकि गीत के Co-Producer Rupa Kohli व Producer Rajendra Kohli रहें है l
यहां सुने गीत
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।