उत्तराखंड संगीत जगत को झुमकी,दादू गोरिया जैसे सुपरहिट गीत देने वाले युवा गायक दर्शन फर्शवान जल्द ही नया गीत लेकर आ रहे हैं,लोकगीतों की अच्छी समझ रखने वाले दर्शन संगीतप्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।ठेठ पहाड़ी गायन शैली में इनके गीत श्रोताओं को खूब भाते हैं,इसी शैली पर दर्शन का एक और गीत ‘झुमला देशा’ वीडियो फॉर्मेट में जल्द ही रिलीज़ होने वाला है इसका टीजर रिलीज़ हो चुका है।
पढ़ें यह खबर: अंजलि रमोला नेगी ने गाया ऐसा गीत हर कोई कर रहा तारीफ़,पढ़ें ये रिपोर्ट।
हिमाद्रि फिल्म्स से ‘झुमला देशा’ गीत का टीजर रिलीज़ किया गया है,टीजर में ‘क्वी त बात होली’ गीत से चर्चा में आई अभिनेत्री आइशा बिष्ट एवं कई सुपरहिट गीतों में नजर आ चुके निशांत उप्रेती नजर आ रहे हैं।मात्र आधे मिनट के टीजर से ही दर्शक काफी उत्साहित हो रहे हैं और पूरी वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पढ़ें यह खबर: सुरमा घसीला वीडियो रिलीज़,खूब जमी प्रशांत गुंजन की जोड़ी।
दर्शन फर्शवान उत्तराखंड संगीत जगत में युवा श्रोताओं के पसंदीदा गायक हैं,साथ ही इनके लोकगीतों की गायन शैली से सभी वर्ग के श्रोता इनके गीतों को खूब पसंद करते हैं,लोकगीतों,डीजे पर धमाल मचाने वाले झुमकी जैसे गीतों के साथ ही दर्शन शिव भक्ति से भरे गीतों को भी बेहतरीन अंदाज में गाते हैं।झुमला देशा गीत को दर्शन के साथ अनिल रतूड़ी एवं दीपक सिंह ने लिखा है।
पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड के लिए गौरव का पल डॉ माधुरी बर्थवाल कला के क्षेत्र में पदमश्री से सम्मानित।
झुमला देशा गीत में उत्तराखंड के प्रसिद्ध संगीतकार रणजीत सिंह का संगीत सुनने को मिलेगा,निर्देशन की भूमिका में सोहन चौहान होंगे,सोहन अब तक कई सुपरहिट गीतों को डायरेक्ट कर चुके हैं,उत्तराखंड की सभ्यता एवं संस्कृति को सोहन चौहान भली भाँती परखते हैं यही उनके निर्देशन में भी झलकता है।
पढ़ें यह खबर: पहाड़ का ये रैपर दिल्ली में रहते हुए कर रहा उत्तराखंड के लिए काम। पढ़ें रिपोर्ट।
गीत का टीजर काफी आकर्षक नजर आ रहा है,पारम्परिक परिधानों से सज्जित कलाकर उत्तराखंड की संस्कृति को स्क्रीन पर दिखला रहे हैं,टीजर से नजर आ रहा है कि इसमें निशांत आइशा को मनाते हुए नजर आ रहे हैं,अब देखना होगा रिलीज़ के बाद इस गीत में क्या स्टोरी नजर आने वाली है।
पढ़ें यह खबर: जागर सम्राट के इस गीत ने बटोरे 1 मिलियन व्यूज,सुनते ही झूमने लगते हैं श्रोता।
आपको बता दें कि झुमला देशा वीडियो देखने के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा,हिमाद्रि फिल्म्स से ये वीडियो 26 मार्च को रिलीज़ होने वाला है,फिलहाल आप टीजर का आनंद लीजिए।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।