इस साल का सबसे हिट वीडियो गीत बना झुमकी,झुम-झुम की धुन पर जमकर थिरके दर्शक।

0

यूँ तो उत्तराखंड संगीत जगत में आए दिन कोई न कोई गीत रिलीज़ होता ही रहता है लेकिन कुछ गीत यूट्यूब की दुनिया में खो जाते हैं तो कुछ गीत दर्शकों के दिलों में बस जाते हैं,इस साल अब तक कई गीत/वीडियो रिलीज़ हुए लेकिन इन सबमें से एक गीत जो हर श्रोता की जुबान पर चढ़ गया वो गीत है दर्शन फर्स्वाण का झुमकी,जिसने सारे रिकॉर्डस तोड़ डाले,और इस साल का अब तक का सबसे हिट वीडियो गीत बन गया।आइये जानते हैं क्या कुछ ख़ास है झुमकी सुपरहिट होने के पीछे का राज।  

jhumki-became-the-most-hit-video-song-of-this-year-the-audience-danced-to-the-tune-of-jhum-jhum

यह भी पढ़ें: जब संजय भंडारी का हुआ बेड़ागर्क,तो वीडियो वायरल होने से कौन रोक सकता है।

हिमाद्रि फिल्म्स के बैनर तले फ़रवरी में रिलीज़ हुए दर्शन फर्स्वाण के गीत झुमकी को शैलेन्द्र शैलू ने संगीत दिया है,शुरुआती दौर में दर्शकों का ध्यान इस और ज्यादा नहीं गया,लेकिन जब झुम झुम झुमक्याली का शोर चारों तरफ सुनाई देने लगा तो दर्शक इसकी और आकर्षित होने लगे,वीडियो को रिलीज़ हुए अभी मात्र 4 महीने का समय हुआ है लेकिन गीत उत्तराखंड संगीत जगत का इस साल का सबसे सुपरहिट वीडियो गीत बन चुका है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दर्शन फर्स्वान के गीत झुमकी ने मचाई धूम, अब तक यूट्यूब पर 2 मिलियन पार।

कई गीत ऐसे होते हैं जिनका ऑडियो तो अच्छा बन जाता है लेकिन वीडियो दर्शकों को रास नहीं आ पाता,लेकिन झुमकी गीत के साथ ऐसा नहीं हुआ इसके ऑडियो व वीडियो को दर्शकों ने खूब पसंद किया।सोशल मीडिया पर इस गीत की धुन पर झूमते दर्शकों के वीडियो जमकर वायरल हुए,इस गीत के डांस मूव्स को कॉपी करते हुए कई दर्शकों ने इसपर कवर वीडियो भी बनाए जिन्होंने अच्छे व्यूज बटोरे।

यह भी पढ़ें: कोका कोला गढ़वाली वर्जन हो रहा वायरल,बीट को खूब पसंद कर रहे श्रोता।

झुम-झुम झुमक्याली की धुन पर उत्तराखंडी श्रोता जमकर थिरके और 4 महीनों में ही झुमकी गीत को यूट्यूब पर 8.8  मिलियन व्यूज दिला दिए और इस साल का सबसे सुपरहिट वीडियो गीत बना दिया।झुमकी गीत की रचना दर्शन फर्स्वाण और सुनील पुरोहित ने की है,इसे शैलेन्द्र शैलू ने संगीत दिया है।वीडियो में आकाश नेगी(बंटी) और दीक्षा बडोनी ने मुख्य भूमिका निभाई,सैंडी गुसांई ने वीडियो का निर्देशन किया है,फिल्मांकन गोविन्द बिष्ट और संपादन अंकित सैन्वाल ने किया है।इसके निर्माता नीलिमा मिश्रा और प्रकाश मिश्रा हैं।

यह भी पढ़ें: फिर चला गजेंद्र राणा के सुरों का जादू,जुगनी छोरी रिलीज़ होते ही मचा रहा धमाल।

शानदार गीत संगीत के बाद झुमकी का वीडियो भी उतना ही मजेदार बनाया गया है,कलाकारों के डांसिंग मूव्स दर्शकों को इतने पसंद आए कि उनको कॉपी किए बिना नहीं रह पाए,दर्शन फर्स्वाण के झुमकी गीत ने उनके फैन बेस में और मजबूती लाने का काम किया है।साथ ही वीडियो के कलाकारों को भी उत्तराखंड के घर घर में पहचान दिलाने का काम किया है।

देखिए वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version