Jhanka Funa : इस पारम्परिक कुंमाउनी गीत में किशन महिपाल ने डाला डांस का तड़का, दर्शक बोले लव यू

0
2021

Jhanka Funa इस पारम्परिक कुंमाउनी गीत (Kumauni song)  में किशन महिपाल (Kishan Mahipal) ने डाला डांस का तड़का, दर्शक बोले लव यू. 

उत्तराखण्ड के राॅक स्टार और युवा दिलों की धड़कन किशन महिपाल अपने गीतों के चलते लगातार चर्चाओं में बने ही रहते हैं, शादी ब्याह हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम बिना किशन महिपाल के गीतों के अधूरे से लगते हैं। हाॅल ही में किशन महिपाल का नया गीत झनका फुना यूट्यूब में रिलीज हुआ है, जो कि कुमांउ का एक पुराना पारम्परिक गीत है।

Bedu Pako Uttarakhandi Song : उत्तराखण्ड का वो सदाबहार गीत जिसको विदेशी लोग आज भी गुनगुनाते है

किशन महिपाल ने उत्तराखण्ड म्यूजिक इंडस्ट्री को एक नये मुकाम पर पंहुचाया है, आज के युवा गायकों के किशन महिपाल आदर्श हैं और हों भी क्यों नहीं किशन ने पुराने सुपरहिट गीत फ्योलडिया आज के अंदाज में गाकर उत्तराखण्ड के गीत और संस्कृति को ऊंचे मुकाम तक पंहुचाया है। कहा जाय तो उत्तराखण्ड में रिक्रियेशन का दौर भी किशन महिपाल के फ्योलडिया गाने के साथ सुपरहिट होने के बाद ही शुरू हुआ है।

Jhanka Funa
Kishan mahipal

AKASH KU TARA : लाइफ टाइम लव स्टोरी को दर्शाता है किशन महिपाल का यह गीत ,पढ़ें रिपोर्ट

इस बार किशन महिपाल ने कुंमाउ के पारम्परिक गीत झनका फुना Jhanka Funa को रिक्रियेट किया है और साथ ही इसमें जबरदस्त डांस का तड़का भी दिया है, जिसे दर्शक किशन महिपाल को काॅमेंट के माध्यम से लव यू बोल रहे हैं और जमकर प्यार बरसा रहे हैं। बता दें कि गीत में किशन महिपाल के साथ आन्या बिष्ट ने गाया है और संगीत में रणजीत सिंह ने जलवा दिखाया है। इस गीत को यूट्यूब पर अच्छे खासे व्यूज और लाईक मिल चुके हैं।

Jhanka Funa
Aanya Bisht

‘कोरोना की मार दुनिया मा हाहाकार’ प्रीतम भरतवाण ने इस गीत को गाकर दिया फैंस को संदेश

Review : कैसा है मेरी जोगणी विडियो ? youtube में हो रहा वायरल.

अनिशा रांगर ने हिलीवुड से शेयर की कुछ दिलचस्प बातें – देखें विडियो