जयपाल बेलवाल एवं प्रियंका पंवार की जुगलबंदी में यह गीत वायरल, रिपोर्ट।

0
312
जयपाल बेलवाल एवं प्रियंका पंवार की जुगलबंदी में यह गीत वायरल, रिपोर्ट।

मेरी हिरणा (Meri Hirna) वीडियो गीत हजारों दर्शकों की पसंद बन रहा है, यह गीत गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) के बैनर तले रिलीज हुआ, जिसमें जयपाल बेलवाल (Jaypal Belwal) एवं प्रियंका पंवार(Priyanka Panwar) ने स्वर दिए हैं.

जयपाल बेलवाल एवं प्रियंका पंवार की जुगलबंदी में यह गीत वायरल, रिपोर्ट।

यह भी पढ़े:  फूलों सी मुखड़ी गीत बन रहा हजारों दर्शकों की पसंद, पढ़े रिपोर्ट

उत्तराखंडी युवा गायक जयपाल बेलवाल एवं गायिका प्रियंका पंवार की आवाज में गीत मेरी हिरणा हजारों श्रोताओं की पसंद बन रहा है. जयपाल और प्रियंका की गायिकी को काफी पसंद किया जा रहा है, जयपाल के गीत प्यारी रेनू, जानकी बौ और प्रियंका के गीत खीचा ताणी, रानी रे जैसे कई गीतों को आवाज दे चुकी हैं जिन्हें दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि दोनों की गायिकी में इस गीत को भी खूब पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़े: हरयां भरयां बौंड़ वीडियो को आज भी मिल रहा है प्यार,यूट्यूब पर 1 मिलियन पार।

बता दें इस गीत को दीवान सिंह पंवार ने संगीत दिया है, जो उत्तराखंड के जाने माने म्यूजिक डायरेक्टरों मे जाने जाते हैं, विरेंद्र सिंह पंवार ने बतौर रिकॉर्डिस्ट भूमिका निभाई है. इस गीत को विपिन पंवार एवं पप्पू रावत द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, उन्होंने इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है, वीडियो का फिल्माकंन एवं संपादन अरुण फरासी द्वारा किया गया है. वीडियो में जयपाल बेलवाल एवं प्रिंयका गीत की धुन का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढे़ं: हार्दिक फिल्म्स ने किया मोस्ट अवेटेड सांग हुलिया 2 का टीज़र लॉन्च।दर्शकों की बढ़ी बेताबी।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।