जौनपुरी गायक अर्जुन भगवान के गीतों की धूम !ओ बाँठिणी गीत हुआ रिलीज़ !

1

उत्तराखंड के युवा संगीत जगत में धमाल मचा रहे हैं,युवा जौनपुरी गायक अर्जुन भगवान के गीत इन दिनों डीजे और यूट्यूब दोनों जगह खूब धमाल मचा रहे हैं,हाल ही में अर्जुन का नया गीत ओ बाँठिणा रिलीज़ हुआ है,इसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं। 

 https://www.hillywoodnews.in/jaunsari-singer-…a-song-releasesd/

यह भी पढ़ें:  सुरतम भरतवाण ने नवरात्रों के अवसर पर माँ सुरकंडा देवी जागर किया रिलीज़ !

अर्जुन भगवान के गीतों की जौनसार की जनता फैन बन चुकी है और इन्हें वॉइस ऑफ़ जौनसार से भी जाना जाता है,शानदार लेखन एवं गायन से अर्जुन ने ये मुकाम हासिल किया है,हाल ही में रिलीज़ हुआ अर्जुन भगवान का गीत ओ बाँठिणी दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है।

यह भी पढ़ें: भाई बहन की गायिकी मचा रही धमाल ,हिट हुआ प्रियंका दीपक का ऐंसु का बरस गीत !

अर्जुन इससे पहले भी कई गीत गा चुके हैं,जिनमें प्रतिमा,साथिणी मोनिका सुपरहिट रहे,जौनसारी संगीत की खनक एवं अर्जुन की आवाज का जादू दर्शकों के सर चढ़ के बोलता है,जिससे अर्जुन के गीत रिलीज़ होते ही वायरल होने लग जाते हैं।

यह भी पढ़ें: गढ़वाली गीत “सांची माया कु बंधन” की चल रही शूटिंग, हार्दिक फिल्म्स के निर्माता जस पंवार ने फोटोज की शेयर

ओ बाँठिणी गीत को गाने के साथ ही अर्जुन ने इस वीडियो में अभिनय भी किया है ,इस गीत को संगीत से रोहित मोटका ने सजाया है निशु ने मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाई,इस वीडियो गीत को सन्नी दयाल ने निर्देशित किया है तथा वीडियो का फिल्मांकन सागर कोहली ने किया है।

आप भी देखिए वॉइस ऑफ़ जौनसार अर्जुन भगवान के अभिनय और गायिकी का मेल इस वीडियो गीत में।

हिलीवुड न्यूज़ की अन्य ख़बरों के लिए यूट्यूब पर विजिट करें। 

 

 

Exit mobile version