जौनसारी हिमाचली गीत झूठी हुआ रिलीज़ ! झलका बेवफाई का दर्द !

1
940
jaunsari-himachali-song-was-released-spill-the-pain-of-infidelity

जौनसारी हिमाचली धुन पर एक गीत झूठी रिलीज़ हुआ है,जिसमें बेवफा आशिक का दर्द साफ़ झलकता नजर आ रहा है। गीत जौनसारी और हिमाचली धुन पर बना है। 

y series production से रिलीज हुए झूठी गीत को सुरेंद्र राणा और रजनी राणा ने आवाज दी है इसे संगीत से सूर्या नेगी ने सजाया है, गीत के बोल वीरेंद्र भारती ने लिखे हैं।

यह भी पढ़ें : Big Breaking : उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक साहब सिंह रमोला हुए कोरोना संक्रमित !

गीत जौनसारी और हिमाचली धुन पर बना है,इसके बोल बेवफाई का दर्द साफ़ झलक रहा है,जब साथ जीने मरने की कसमें खाई हों लेकिन वादे ही तोड़ दिए जाएँ और जिस रिश्ते की बुनियाद ही झूठ पर टिकी हो तो वो रिश्ता कैसे सफल हो सकता है,ऐसा ही इस गीत में सुनने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : The voice india विजेता पवनदीप राजन उत्तराखंडी गीतों को दे रहे हैं आवाज !हाय तेरो मिजाता गीत रिलीज़ !

रजनी राणा ने कई गढ़वाली गीतों को आवाज दी है लेकिन छमा चौक गीत से रजनी ने खासी पहचान बनाई और उत्तराखंडी संगीत जगत में अपनी आवाज से पहचान बनाई,वहीँ सुरेंद्र राणा जौनसार के कई सुपरहिट गीतों को अपनी आवाज दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें : गजेद्र राणा के गीत सन्तु छोरी का वीडियो हुआ रिलीज़ !