उत्तराखंड के युवा गायक जस पंवार( Jas Panwar) की आवाज में आए गीत फूलों सी मुखड़ी (Fulon Si Mukhdi) को दर्शकों से काफी प्यार मिला, यह गीत हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) के बैनर तले रिलीज हुआ, यूट्यूब में इसे अभी तक हजारों व्यूज मिल गए है.
यहं भी पढ़ें: तेरी मुखड़ी स्वाणी बन रहा है दर्शकों की पसंद,कलाकारों ने जमाया रंग।
हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुए गीत फूलों सी मुखड़ी बना लाखों श्रोताओं की पसंद, उत्तराखंड के युवा गायक जस पंवार ने इसमे अपनी आवाज दी है, जस पंवार उत्तराखंड कला जगत का जाना माना नाम हैं, उन्होंने अपनी गायिकी एवं बेहतरीन अभिनय से लोखों दिलों पर राज किया है, उनके वीडियो गीत तू मेरी हीर, सांची माया कू बंधन जैंसे कई गीतों को दर्शक ने काफी प्यार दिया है, और इस वीडियो को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
यहं भी पढ़ें: यो यो पन्नू सिंह का शिमू ले मेरी शिमला रैंदी गीत बना हजारों की पसंद,क्या है खास।
बात करें वीडियो के कास्ट की तो इस वीडियो का म्यूजिक डायरेक्ट रामेश्वर गैरोला द्वारा किया है. गीत को जितनी खूबसूरती से जस पंवार ने गाया है, उतनी बेहतरीन ढंग से भागचंद्र सावन ने इसे अपने लिरिक्स से सजाया है, पूरे टीम का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. यूट्यूब में भी इस गीत को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं.
अगर आपने इस गीत को अभी तक नहीं देखा तो यहां क्लिक करें:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।