जस पंवार और रुचि का रोमांटिक वीडियो रिलीज़, स्क्रीन पर बिखेरा रोमांस का रंग

0

कई गीत ऐसे होते हैं जिन्हें सुनकर हमारा मन कहीं खो सा जाता है, फिर इन्हीं में ही खोने का दिल करता है, हार्दिक फिल्म्स से आया नया गीत ‘Dil Bhi Mai Bhi Teru Hwegyonभी उन्हीं गीतों में से एक है, जिसमें उत्तराखंडी अभिनेता  जस पंवार ने अपनी आवाज दी है, जिसे सुनकर हर कोई उनकी गायिकी की तारीफ कर रहा है l

यह भी पढ़े : मौसम बदलेगा करवट : अगले 4 दिन झमाझम बारिश का अंदेशा,अलर्ट जारी

जी हां हार्दिक फिल्म्स से आज सुबह ही नया गढ़वाली रोमांटिक सॉन्ग ‘Dil Bhi Mai Bhi Teru Hwegyonरिलीज हुआ है, जिसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि अब धीरे -धीरे उत्तराखंड के गीतों में नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं, इस गीत की बात करें तो यह बॉलीवुड के लव सॉन्ग्स को पूरी तरह टक्कर दे रहा है, एक अलग वाइब देने वाले इस गीत को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं l इस गीत में उत्तराखंड की खूसबसुरत अभिनेत्री रूचि रावत (ruchi rawat) और जस पंवार ( jas panwar ) की जोड़ी एक साथ नजर आई, दोनों साथ में काफी सुंदर दिखे, वीडियो में हर चीज को काफी परफेक्टली किया गया है, फिर चाहे वो गायिकी हो खूबसूरत लोकेशन, स्टार कास्ट हो या फिर डायरेक्शन, सिनेमेटोग्राफी हर चीज आपको खुश करेगी, इस गीत में जस पंवार के एक्ट के साथ गजब की आवाज भी सुनने को मिली जिसमें उनका साथ उत्तराखड की युवा गायिका अनिशा रांगड़ ने दिया और गीत में खोने पर मजबूर किया, इस गीत को सफल बनाने में दोनों गायकों की गायिकी ने अहम भूमिका निभाई, जिसे संगीत Rohit Bhandari द्वारा दिया गया है l

यह भी पढ़े : प्रेमिका से मिलने गए अजय की जमकर हुई पिटाई, आप भी देखें वीडियों

Dil Bhi Mai Bhi Teru Hwegyon’ गीत दिखाए गए लाजवाब सीन को रुद्रपयाग के चोपता के कई स्थानों पर फिल्माया गया है, वीडियो में जस और रूचि के रोमांस को हर किसी ने पसंद किया, वहीं बता दें इस गीत के रचनाकार जय कुरियाल हैं, जबकि गीत का बेहतरीन फिल्मांकन Deepanshu Jungli के दवारा किया गया है, हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले जारी हुए इस वीडियों गीत को Nagendra Prasad के दवारा एडिट किया गया है l

यहां ले गीत आंनद –

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

 

Exit mobile version