Jas Panwar is an Indian singer, actor, producer, director, and a renowned entrepreneur from Dehradun, Uttarakhand. (Jas Panwar, biography in hindi, know his age, height, weight, family, educational qualification, girlfriends, wife, income, kids, work, songs, and struggle of life-wiki)
खुद के बल बूते निरंतर संघर्षो से तपा खरा सोना है जस पंवार। आज जहा अच्छे अच्छे न पहुँच पाए उस मुकाम को हासिल करने में कामयाब रहे जस पंवार की पूरी कहानी उन्ही की जुबानी। खुद को तो सेटल कर ही लिया परन्तु अपने निरंतर प्रयासों से सुधार रहे है सैकड़ो कलाकारों की ज़िन्दिगियाँ। शुरुवाती दौर में ही नरेंद्र सिंह नेगी के बहुपरचित गाने “भलु लगदु भनुली” में रुपहले पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले जसपाल पंवार उर्फ़ जस्सी की जस पंवार बनने तक की कहानी इतनी आसान कभी न थी, नौबत तो होटल में बर्तन मांझने तक भी आयी जब वे नौकरी के लिए दर बदर भटकते रहे। परन्तु हार न मानने वाले जिद्दी इस नौजवान को तो अभी लम्बी उड़ान भरनी बाकी थी। बहुमुखी प्रतिभा के धनी इस कलाकार ने हर फील्ड में अपना हाथ आजमाया और वो सफल भी रहे। चाहे बिना किसी अनुभव और फॅमिली बैकग्राउंड के एक एंटरटेनमेंट कंपनी को शुरू करके उसका सफल संचालन करना हो, बिना किसी फॉर्मल ट्रेनिंग के सुपर हिट गाने गाना या फिर अपने बेहतरीन अभिनय से लाखो दर्शको का दिल जीत लेना। जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने बड़े ही सरल भावो से अपनी पूरी जिंदिगी के असल मायने हमारे साथ साझा किये।
Jas Panwar Family (परिवार)
जस पंवार का जन्म 10th अगस्त 1985 को उनके पैतृक गाँव बार्मवरी भीरी चंद्रापुरी (केदारनाथ रोड पर अगस्त्यमुनि शहर से चंद किलोमीटर आगे बसा हुआ एक सुन्दर गॉंव) में पिता श्री मकर सिंह पंवार एवं माता श्रीमती गोदांबरी देवी जी के घर में हुआ जस अपनी तीन बहिनो के इकलौते भाई है। परिवार की माली हालात काफी कमजोर थी परन्तु बचपन से प्रतिभावान बच्चे की पढाई लिखाई और परवरिश में माता पिता ने अपनी पूरी जान झोंक दी यही कारण है कि आज भी अपने पुराने दिनों को याद करके भी भावुक हो जाते है। उनका कहना है कि माता पिता ने उनके सपनो को कभी कमजोर नहीं पड़ने दिया और हर कदम पर मनोविज्ञानिक तौर पर उनका सपोर्ट करते रहे। जिसकी बदौलत वो आज भी अपने आपको अकेला महसूस नहीं करते। आज वे एक बेहतरीन इंसान होने के साथ एक परफेक्ट पति एवं एक होनहार बालक के पिता भी है। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजू पंवार काफी सरल स्वाभाव की धार्मिक महिला है एवं हर कदम पर अपने पति का साथ देने के साथ एक कुशल ग्रहणी एवं एक होनहार बच्चे की माँ भी है।
Jas Panwar Educational Qualification (शिक्षा)
उन्होंने अपनी पढाई लिखाई अपने गाँव के स्कूल से ही पूरी की और बाद में आगे की पढ़ाई के लिए घर के हालात सुयोग्य न होने के कारणवश उन्होंने ओपन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने का निर्णय लिया।
Jas Panwar Profession (व्यवसाय)
और साथ में परिवार का सपोर्ट करने के लिए कुछ नौकरी करने का निर्णय लिया। फिर आगे नौकरी की तलाश में इधर उधर भटके कुछ छोटी मोटी नौकरियां भी की परन्तु कहते है न कि जब नियति को कुछ और ही मंजूर होता है तो रास्ते भी अपने आप बन जाते है परन्तु उनपर चलने वाले के पैर मजबूती से जमीन पर टिके होने चाहिए। याद रहे कि कामयाबी के किसी भी मुकाम पर आपके पैर ज़मीन न छोड़े पिता की ये सीख हमेशा से जस को याद रही और उन्होंने खुद की एंटरटेनमेंट कंपनी शुरू करने का निर्णय लिया बस यही से शुरू होती है जसपाल पंवार से जस पंवार बनने की पूरी कहानी। आज जस पंवार एक कुशल व्यवसाही होने के साथ साथ, एक डायरेक्टर, फिल्म प्रोडूसर, निखरे हुए एक्टर, और एक बेहतरीन गायक भी है।
Initial Difficulties (शुरुवाती मुश्किलें)
जस बताते है कि जब उन्होंने अपनी एंटरटेनमेंट कंपनी शुरू करने का निर्णय लिया तो शुरुवाती रकम न होने के कारण उन्होंने अपने आईडिया कुछ लोगो को बताये और उन्हें अपने सपनो का साझेदार तक बनने का खुला ऑफर दिया तो लोगो ने उनकी बातों का काफी मज़ाक बनाया और इतना ही नहीं जब उन्होंने काम करना शुरू किया तो उन्हें फ्रॉड, दो नंबर का धंदेबाज और पता न जाने क्या क्या बोला गया, अपने सपनो को दुसरो को समझाना और उन्हें उन सपनो में शामिल करना उनकी एक बड़ी भूल थी। अपनी ये भूल उन्हें काफी समय बाद समझ आयी और उन्होंने अपने सपनो के बोझ को खुद धोने का निर्णय लिया और ठान लिया कि चाहे भूखा सोना पड़े पर अब में रुकूंगा नहीं और ना ही किसी की बातो या तानो को तबज्जो दूंगा। बस उनका ये निर्णय आज उन्हें यहाँ तक ले आया, और उनका मानना है कि ये तो बस शुरुवात ही है इसमें 90% चढ़ना अभी बाकि है।
Lesson (सबक)
उनका मानना है कि अपने सपनो को आप किसी और पर थोप दो और वो उसे मान भी ले ऐसा सोचना ही एक बड़ी भूल थी लोग हमेशा अमीरो को फॉलो करते है पर आज बने हुए अमीरो ने भी तो कभी न कभी शुरुवात ऐसे ही की होगी और उस समय उन्हें शायद ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा होगा। लोग यह नहीं समझ पाते है इसीलिए अधिकतर लोग फोल्लोवेर और डे ड्रीमर होते है। यदि आपको अपने सपनो को सच करना है तो आपको फोकस होना पड़ेगा और इधर उधर की बातो पर अपना ध्यान भटकाने से भी बचना होगा।
Photos of Jas Panwar (फोटो)
Jas Panwar personal information
Full Name | Jas Panwar |
Date of Birth | 10th Agust 1985 |
Age | 37 Running |
Nationality | Indian |
Religion | Hindu |
Language | Hindi |
Birth Place | Barmwari (Bhiri) Rudraprayag Uttarakhand India |
First Video Album | 2006 ( Nauchami Narena) |
Occupation | Acting, Producer & Director |
Income (Monthly) | ₹100000+ |
Mother Tongue | Garhwali Dialect |
Siblings | 3 ( 3 Sisters of all married) |
Father Name | Mr. Makar Singh Panwar |
Mother Name | Mrs. Godambari Devi Panwar |
Spouse Name | Mrs Anju Panwar |
Jas Panwar Relationship
Marital Status | Married |
Children | 1 |
Son Name | Master Hardik Panwar |
Jas Panwar Qualification
Schooling | Bhiri Chandrapuri |
Higher Education | BA (Bachelor of Art) |
College Name | Uttarakhand Open University |
Jas Panwar Weight and Height
Weight (Kg) | 70 Kg |
Height | 5’9 FT (169 cm) |
Sex | Male (Straight) |
Eye Color | Light Brown |
Hair Color | Light Brown |
Body Type | Athletics |
Jas Panwar Hit Garhwali & Kumoani Music Videos
- Nauchami Narena – Featuring In Bhalu Lagadu Bhanuli
- Tumhi Bola ji – Featuring In Tumhi Bola Ji
- Furki Baand – Featuring In O meri Gailyani
- Maya Ko Mundaro – Featuring In Chadri yo chadri
- Khud – Na ukal na undaar
- Jhanpa Jajmani – Featuring In Jhanpa Jajmani title Track
- Binduli – Featuring In Sobani tu chhali bachina
- Khudeni Na Rayee – Featuring In Teri meri preet ko bandhan
- Purba : Featuring in Purba title track
- Sanchi Maya ku bandhan – Featuring In Sanchi Maya ku bandhan – Title Track
- Hey Ji Sunilya- Featuring in Hey Ji Sunilya – Title Track
Jas Panwar Movie
1: Hello UK