अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले भजनों वा दिल को सुकून देते गीतों से आप सभी के बीच अपनी खास पहचान रखने वाले जय कुरियाल का नया भजन ‘दैणा हुयां सुरकंडा भवानी’ रिलीज हो गया है, अपने इस गढ़वाली भजन में जय, मां सुरकंडा की आराधना करते दिखे तो वहीं दर्शक भी उनके साथ भक्तिलीन हुए.
यह भी पढ़ें: सावन के महीने में खूब गूंज रहा जय कुरियाल का यह भजन, मस्त मगन हुए भक्त
इस भजन को Hardik Films Bhakti यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, Jay Kuriyal की कर्णप्रिय आवाज से सजा Daina Hunyaa Surkanda Bhawani भजन दर्शकों को खूब मोहित कर रहा है, पहाड़ी शब्दों से तैयार सुरकंडा मां का यह भजन खासकर पहाड़ियों को जमकर झूमा रहा है, डीजे ट्रैक पर बने इस भजन को श्रोताओं ने खूब पसंद किया और इसकी धुन पर जमकर थिरक भी रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सावन की बौछारों के साथ शिवा भट्ट का शानदार भजन रिलीज़
सावन के इस माह में जय कुरियाल के एक से बढ़कर एक भजन सामने आ रहे हैं जो इस पवित्र माह को और भी खास बना रहे हैं, उनके भोलेनाथ से लेकर माती रानी के भजन इस वक्त जमकर वायरल हो रहे हैं, जो रीति लगातार बनी हुई है अब सुरकंडा मां की आराधना पर आधारित इस भजन को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।