टीवी जगत के मशहूर कपल जय भानुशाली(JayBhanushali) और माही विज के घर से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है, उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी बेटी तारा को जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसके बाद से ही परिवार में डर का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: एक सीन को लेकर वरुण और कियारा के बीच हुई लड़ाई, जानिए क्या रही वजह।
धमकी मिलने पर परिवार इस मामले को लेकर पुलिस के पास गया था, उन्होंने अपने कुक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, और उनके कुक को जेल भी हुई थी, लेकिन अब वो छूट गया है, जिसके बाद से ही जय के परिवार में खौफ का माहौल बना हुआ है, हाल ही में माही ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए कुछ ट्वीट्स किए थे जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए थे, हालांकि, बाद में उन्होंने ये ट्वीट्स डिलीट कर दिए थे, इसी मामले में उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में डिलेट में बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर में काम करने वाले कुक ने उनके परिवारवालों को खंजर से मारने की धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें: उमंग 2022 में उर्वशी रौतेला ने किया भरतनाट्यम डांस, एकटक देखते रहे लोग।
माही(Mahi) ने मामले को विस्तार से बताते हुए कहा कि ‘तीन दिन हुए थे और पता चला कि वो चोरी कर रहा है, इस बात को मैं जय को बताने ही वाली थी,लेकिन जब जय आया तो उसने उसके बिल का सेटलमेंट किया, लेकिन वो पूरे महीने का पेमेंट मांग रहा था, जब जय ने तर्क करने की कोशिश की तो उसने कहा, ‘200 बिहारी लाकर खड़ा कर दूंगा, वो नशे में घुत था और हमारे साथ गाली-गलौज करने लगा, हम पुलिस के पास गए, अगर मुझे कुछ हो भी जाए तो मुझे परवाह नहीं, लेकिन मैं अपनी बेटी के लिए डरी हुई थी।’
उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े रहने के लिए हिलीवुड न्यूज को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें ।