जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण का प्रणय गीत रिलीज़,आकाश नताशा की जोड़ी सबकी फेवरेट।

0
1007

पदमश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण का नया प्रणय गीत औलु जरूर यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है,बीती शाम रिलीज़ हुए वीडियो गीत को अब तक 24 हजार के करीब दर्शक देख चुके हैं।वीडियो में उत्तराखंड के युवाओं की पसंदीदा जोड़ी आकाश नेगी और नताशा शाह को कास्ट किया गया है। 

jagran-samrat-pritam-bhartwans-new-love-song-release-akash-natasha-duo-sabki-favorite

 

यह भी पढ़ें:इंस्टा रील पर भी मचा रहा गढ़वाली गीत गजरा धमाल,विदेशी भी बना रहे रील्स।

जागर कला को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने वाले जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण अपने हर गीत से अपनी उपलब्धियों को साकार करते हैं,गीत समाज का ही हिस्सा होते हैं जिसे गीतकार शब्दों की माला में पिरो कर इसे स्वरों से सजाता है,और हर कोई इसे अपने से जोड़ लेता है,जो गीत हर किसी को अपनत्व का अहसास करा दे वही एक गीतकार की सफलता होती है,जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने ऐसे ही न जाने कितनी बार करुणा,प्रेमरस,लोकगाथाओं,लोकगीतों एवं जागरों से उत्तराखंड संगीत जगत को सौगातें दी हैं।

यह भी पढ़ें : रिलीज़ हुआ केशर अनिशा का नया वीडियो गीत,अपनी संस्कृति से जुड़ने का दे रहे सन्देश।

औलु जरूर गीत एक प्रणय(लव) गीत है जो एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को भेंट का निमंत्रण देता है,डॉ भरतवाण अपने गीतों से ठेठ गढ़वाली शब्दों का परिचय आज की पीढ़ी को कराते हैं,वीडियो को अब तक 32 हजार से अधिक दर्शक देख चुके हैं,वीडियो में आकाश नेगी के अभिनय को दर्शकों को खूब सराहते हुए कहा कि आकाश उत्तराखंड संगीत जगत की एक नई खोज हैं जो अपने अभिनय से कई म्यूजिक वीडियो को चार चाँद लगा चुके हैं और कई निर्माताओं की पहली पसंद बन चुके हैं,गीत मुख्यतः नायक पर केंद्रित है लेकिन फिर भी नताशा की मौजूदगी वीडियो में आकर्षक नजर आई।

यह भी पढ़ें: लोकगायिका रेशमा शाह के रामा सेंराई गीत का सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया विमोचन।

आकाश और नताशा की जोड़ी कई म्यूजिक वीडियो में एकसाथ नजर आ चुकी है,दर्शक इस जोड़ी को खूब पसंद भी करते हैं,औलू जरूर गीत के रचनाकार एवं गायक स्वयं डॉ भरतवाण ही हैं,और इसे संगीत से संजय कुमोला ने सजाया है,स्वरकोकिला मीना राणा के मधुर स्वर गीत में अलाप रूप में सुनाई दिए,वीडियो का फिल्मांकन शुभम कैंतुरा एवं निर्देशन सोहन चौहान द्वारा किया गया है।

यह भी पढ़ें: कमल धनाई का नया वीडियो गीत बिखोती का मेला रिलीज़,चंद घंटों में ही हुआ वायरल।

जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने एक बार फिर नवोदित कलाकारों को अपनी रचना से मन्त्रमुग्ध कर दिया और ये भी दर्शा दिया कि ऐसे ही कोई जागर सम्राट की उपाधि प्राप्त नहीं कर लेता उसके लिए अपने काम के प्रति समर्पण भाव और वर्षों की तपस्या लगती है,तब जाकर एक मुकाम हासिल होता है।जो आज की पीढ़ी में कहीं भी दूर दूर तक नजर नहीं आता।बीत दिनों ही डॉ भरतवाण टीबी उन्मूलन के भी ब्रांड एम्बेस्डर बने थे जिस उपलक्ष पर उन्होंने गीत के माध्यम से भी जनमानस को जागरूक करने का निर्णय लिया था अब देखना होगा कब तक प्रीतम भरतवाण इस गीत को लॉन्च करते हैं।

यह भी पढ़ें: देहरादून के टाउन हॉल में उफ़तारा सम्मान समारोह में उत्तराखंड की 15 विभूतियों को मिला सम्मान।

आप भी जरूर देखिए पदमश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण की नई रचना औलु जरूर।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।