जागर सम्राट डॉ. प्रीतम भरतवाण का श्रृंगार जागर राजक्युंलि साल के हिट गीतों में से एक रहा है जिस गीत को पी.आर फिल्म्स प्रोडक्शन से जारी किया था और आज भी लोग इस गीत की मन मोहक धुन सुन भर्मित हो जाते है l
यह भी पढ़े : बड़ा झटका : नए साल से इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप, देख लें कहीं आपका फोन तो नहीं लिस्ट में शामिल….
प्रीतम भरतवाण जिनकी रचना इतनी बेहतरीन होती हैं कि उत्तराखँड म्यूजिक इंडस्ट्री में किसी के साथ उनकी रचनाओं की तुलना नहीं की जा सकती, उनकी अतुलनीय रचनाएं ही उन्हें भीड़ से अलग दर्शाती है, उनके गीतों, व जागरों को दर्शकों द्वारा बेहद पंसद किया जाता है, प्रीतम की रचना अक्सर दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ जाती है, और देखिए न आज उसी संख्या में इस जागर का नाम भी दर्ज हो गया है l जी हां साल 2022 के हिट वीडियों गीतों की भरमार में राजक्युंलि(Rajkyunli) का नाम भी शुमार है l
यह भी पढ़े : 2022 में क्रीम पाउडर से लेकर अल्मोड़ा अंग्रेज ने मचाई धूम, ये रहें टॉप 5 की लिस्ट में
आपको बता दें कि इस हिट गीत की हिट होने की वजह शानदार संगीत भी रहा है,जिसे संगीत जाने -माने संगीतकार संजय कुमोला के द्वारा दिया गया था l उनके द्वारा तैयार संगीत हमेशा ही गीतों को हिट करता है जिसका अंदाज आप इस गीत में दिए संगीत से ही लगा सकते है, और जब गीतों की आवाज इतनी मनमोहक हो और संगीत उस से भी ज्यादा तो गीतों का हिट साबित होना भी लाजमि है l
यह भी पढ़े : केशर पंवार और सीमा की आवाज मे आया गीत ‘कमला’ बना रहा रिकॉर्ड, देखें वीडियो
साथ ही आपको यह भी बताते चलें की गीत में मौजूद स्टार कास्ट ने भी गीत को बेहतरीन देखाने हेतु अच्छा प्रयास किया है, वीडियो में सतेंद्र सकलानी(SATENDRA SAKLANI)के साथ प्रियंका थापा(Priyanka thapa) मुख्य किरदार में आए थे, दोनों कलाकारों ने अपने अभिनय से गीत की सुंदरता को बढ़ाया, वहीं प्रियंका के पहनावे ने दर्शक का समा बांधा l
यहां सुने गीत
उत्तराखंड फिल्म जगत की ताजातरीन जानकारी देखिए हिलीवुड प्राइम टाइम पर।