पदमश्री जागर सम्राट डॉ प्रीतम भरतवाण का नया जागर नरसिंह जागर रिलीज हुआ है, मसूरी स्थित चामासारी गांव में इस जागर का फिल्माकंन किया गया है, नरसिंह देवता की आराधना पर आधरित इस जागर को यूट्यूब पर दर्शकों से लगातार अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: पलायन पर आधारित गढ़वाली फिल्म मेरू गौं रिलीज, सिनेमाघर में फूट-फूटकर रोए दर्शक।
जागर सम्राट डॉ. प्रीतम भरतवाण(Dr. Pritam Bhartwan) उत्तराखंड के वो शिरोमणि हैं जिन्होंने ढोल सागर को विश्व में पहचान दिलाई,इनके लोकसंगीत के प्रति समर्पण को देखते हुए भारत सरकार ने कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पदमश्री सम्मान से नवाजा गया है, जो कि समूर्ण उत्तराखंडवासियों के लिए बेहद गौरवपूर्ण रहा, लगातार प्रीतम जागर और भक्ति पर आधरित गीतों की रचना करते हैं जिन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं, और अब इसी कड़ी में उनकी आवाज में नया नरसिंह जागर रिलीज हुआ है, जिसे खूब लोकप्रियता मिल रही है.
यह भी पढ़ें: मिस उत्तराखंड 2022 ऐश्वर्या बिष्ट ने राज्यपाल से की मुलाकात, अन्य रनर अप भी रहीं मौजूद।
हिमाद्री फिल्म्स(Himadri Films) के बैनर तले इस जागर को रिलीज किया गया है, जागर में प्रीतम नरसिंह भगवान की जय-जयकार करते हुए नजर आ रहे, उनके साथ अरविंद नेगी, सूरज जोशी, अक्की पंवार, रेनू, राकेश पंवार, सोबन रमोला सह कलाकार की भूमिका में देखे, हिंदू ग्रन्थों के अनुसार नरसिंह देवता भगवान विष्णु जी के चौथे अवतार थे, जिनका मुँह सिंह का और धड़ मनुष्य का था जो हिंदू ग्रन्थों में इसी रूप में पूजे जाते हैं, परन्तु उत्तराखंड में नरसिंह देवता को भगवान विष्णु के चौथे अवतार को नही पूजा जाता, बल्कि एक सिद्ध योगी नरसिंह देवता को पूजा जाता है,
यह भी पढ़ें: हिमाद्री फिल्म्स द्वारा श्री देवीभागवत महापुराण कथा का आयोजन, देखें लाइव प्रसारण।
नरसिंह जागर(Narsingh Jagar) को ना केवल प्रीतम भरतवाण ने अपने स्वरों से सजाया बल्कि इसके लिरिक्स भी खुद तैयार किए हैं, जिसकी मिक्सिंग मास्टरिंग संजय कुमोला ने की है, वीडियो का फिल्मांकन सोनू वर्मा ने किया है, वीडियो निर्देशन का कार्य अरविंद नेगी द्वारा संभाला गया है, व संपादन आशु राणा ने किया है, हिमाद्री फिल्म्स के निर्माता नीलिमा मिश्रा, प्रकाश मिश्रा समय समय पर अपने दर्शकों के लिए भक्ति रहित गीत, जागर लेकर आते रहते हैं, जिनको दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है.
आप भी सुनिए नरसिंह जागर:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।