जागर सम्राट पदमश्री प्रीतम भरतवाण जल्द सभी संगीतप्रेमियों को ‘नथुली ‘की सौगात देने वाले हैं ,जिसका पोस्टर रिलीज़ हुआ है ,लोककला एवं संस्कृति को संजोने वाले जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के हर गीत का दर्शक इन्तजार करते हैं।
जरूर पढ़ें : जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने गाया “रथ हंत्या जागर “प्रसंग! जागर सुनकर दर्शक हुए भावुक !!
चार धाम प्रोडक्शन हाउस से नथुली वीडियो गीत रिलीज़ होगा जैसा कि पोस्टर से पता चल रहा है। अभिनेता अजय सोलंकी फर्स्ट लुक में नए लुक में नजर आ रहे हैं अभी तक आप उनको लम्बे बालों में कईचित्रगीतों में देख चुके हैं।
शिव जी कैलाश रैंदन शिव जागर के बाद जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण कोई गीत दर्शकों के बीच लेकर आ रहे हैं ,हर गीत से श्रोताओं के दिलों में छाने वाले प्रीतम भरतवाण के गीतों को दर्शक दिल में बसाते हैं,गीत को संगीत संजय कुमोला ने दिया है।
नथुली गीत में अजय सोलंकी के साथ वीना रावत मुख्य भूमिका में दिखेंगी। नथुली गीत से जुडी हर खबर आप तक हिलीवूड न्यूज़ के माध्यम से जरूर दी जाएगी। ‘नथुली’ गीत जरूर खास होगा क्योंकि नथुली का बीच फूल भंवरया गीत प्रीतम भरतवाण पहले भी गा चुके हैं तो इस बार क्या कुछ नया होगा जरूर देखने योग्य होगा।
Hillywood News
Rakesh Dhirwan
नथुली गीत का पोस्टर :
नथुली प्रोमो: