उत्तराखंड में आय दिन अलग अलग पैटर्न के गीत तैयार किए जाते है और दर्शकों के सामने प्रस्तुत भी किए जाते है l प्रेम के हेर फेर या कहें प्रेम के इर्द गिर्द घूमते हुए गीतों का कॉन्सेप्ट तो हिलीवूड म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलखा मचा के रखता है और ये गीत रिलीजिंग के बाद ही युवाओं के सिर चढ़ के बोलने लगतें है l
यह भी पढ़े दर्शकों को खूब पसंद आ रहा माया उपाध्याय का यह नया गीत
आपको बता दें कि नया गीत ‘कब होलु ब्यो’ (kab holu byo) उत्तराखंड की उभरती युवा कलाकार वर्षा रावत ( varsha rawat) और विशाल शर्मा (Vishal Sharma) की आवाज में आया हुआ है जिसको गौरा म्यूजिक प्रोडक्शन उत्तराखंड (gaura music production- uttarakhand) के बैनर तले रिलीज किया गया है l गीत की खास बात यह है की इसमें वर्षा ने अपनी मधुर आवाज देने के साथ-साथ अपना लाजवाब अभिनय भी दिया है जो की तारीफे काबिल है l वर्षा पहले भी कई सुपरहिट गीतों में अपना अभिनय दे चुकी है l
यह भी पढ़े Valentine Day से पहले सभी प्रेमियों को इंदर आर्य ने दिया सरप्राइज
वही वीडियो में युवा अभिनेता आकाश नेगी (aakash negi)को वर्षा के साथ कास्ट किया गया है l आकाश ने इस गीत में भी हर गीत की भांति अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करने में कामयाब हुए है l वही गीत ‘कब होलु ब्यो’ (kab holu byo ) के सुन्दर लिरिक्स ल बी शिवम् भट्ट ( L B SHIVAM BHATT ) के द्वारा लिखे गए है, जिसमें अपना बेहतरीन संगीत Music विशाल शर्मा ( Vishal Sharma ) के द्वारा दिया गया है l
यह भी पढ़े डॉ. बसंती बिष्ट की मधुर आवाज मे मां नंदा देवी का नया भजन रिलीज
वही गीत की बात करें तो गीत में वर्षा परेशान नजर आ रही है,और वह आकाश से कहती है की कब मेरी शादी होगी और वह आकाश को शादी करने को लिए मनाती भी गीत में नजर आ रही है l वही आकाश भी वर्षा को शादी करने से मना करते हुए नजर आ रहा है,और कहता है की होटल में नौकरी है मेरी जेब में पैसा नही है, और नाही सरकारी नौकरी लेकिन उस बात पर भी वर्षा कहती है की मुझे तब भी शादी करनी है जिस बात को सुन आकाश भी शादी के लिए हामी भर देता है l इस गीत ने रिलीजिंग के बाद से ही सोशल मिडिया पर धमाल मचा रखा है, और दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है l
यहां देखें गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।