एक बार फिर ठप पड़ी इंटाग्राम की सेवाएं, पिछले महीने भी 21 मई को Instagram कई घंटे ठप रहा था, जिसके बाद आज भी लोगों को परेशानी हई, रिपोर्ट के मुताबिक 56 फीसदी यूजर्स को Instagram एप के साथ दिक्कत हो रही.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक वाहन की सुविधा, पढ़ें पूरी जानकारी
एक महीने के अंदर दूसरे इंस्टाग्राम की सेवाएं ठप पड़ गई है, आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने भी इसकी पुष्टि की है, रिपोर्ट के मुताबिक 56 फीसदी यूजर्स को Instagram एप के साथ दिक्कत हो रही, जबकि 23 फीसदी यूजर्स को लॉगिन में परेशानी हो रही है, 21 फीसदी यूजर्स ने सर्वर एरर की शिकायत की है.
यह भी पढ़ें: प्रदेश के इन शहरों में बनेगी टनल पार्किंग, पढ़े पूरी खबर
इससे पहले पिछले महीने भी 21 मई को Instagram कई घंटे ठप रहा था, Instagram में एक टेक्निकल बग आने के कारण ऐसा हुआ था, Instagram के इस बग के कारण पूरी दुनिया में 1,80,000 यूजर्स के अकाउंट प्रभावित हुए थे.
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।