इंद्रर आर्य का लहंगा 5 वीडियो रिलीज़, सुपरहिट बन रहा वीडियो

0

कुमाउनी गायक इंद्रर आर्य अपने गीतों से धमाल मचा रहे हैं। तेरो लहंगा गीत से सुर्ख़ियों में आए इंद्र आर्य ने कई सुपरहिट गीत अब तक दिए हैं। वहीं इनकी गीतमाला में लहंगा सीरीज सबसे ऊपर रही और इससे उनको बेशुमार शोहरत हासिल हुई। अब डीजे पैटर्न के गीतों के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाले कुमाऊं के युवा गायक ने लहंगा 5 का वीडियो रिलीज़ कर दिया है।

यह भी पढ़ें: कौन थी चिपको आंदोलन की गौरा देवी ?

इंद्रर आर्य के गीतों की लिस्ट काफी लम्बी है इनकी लहंगा सीरीज के सभी गीत सुपरहिट रहे,करीब 4 साल पहले इंद्रर की आवाज में तेरो लहंगा गीत रिलीज़ हुआ था जो काफी सुपरहिट रहा इसके बाद साल दर साल इंद्रर लहंगा 2 लाए इसमें ज्योति आर्य ने उनके साथ आवाज दी जो 25 मिलियन पार जा चुका है। लहंगा 3 में भी दोनों की गायिकी ने खूब धमाल मचाया ये भी अब 25 मिलियन पार कर चुका है। उसके बाद गायक ने लहंगा सीरीज को आगे बढ़ाते हुए लहंगा-4 दर्शकों के बीच पेश किया। जिसे दर्शकों द्वारा मिलियन में प्यार देखने को मिला। अब गायक इंद्रर आर्य ने दर्शकों को दिवाली का धमाका देते साथ लहंगा सीरीज का लहंगा- 5 आउट कर दिया है। जिसका वीडियो बीते दिन गायक ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले दर्शकों के बीच साझा किया।

यह भी पढ़ें :वीरेंद्र पंवार के नए गीत की दर्शक कर रहे तारीफ, जमकर मिल रहा प्यार

लहंगा 5  में इंद्रर आर्य के साथ ममता आर्य ने आवाज दी है, जो साथ में गजब का तालमेल बिठा रही है। लहंगा सीरीज के सभी गीतों में अशीम मंगोली ने अपने संगीत से श्रोताओं को खूब थिरकाया है। लहंगा 5 वीडियो में AMIT BHATT और  ROSHNI BISHT मुख्य भूमिका में हैं। दोनों ही कलाकारों ने वीडियो में अपने जलवे बिखेरे,पहले से ही सुपरहिट गीत को एक बार फिर नए अंदाज में सुपरहिट बनाना वाकई एक चुनौती पूर्ण कार्य होता है जिसमें कलाकारों ने काफी हद अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की। वहीं इस खूबूसरत गीत को ANKIT KUMAR ने शानदार लोकेशन के बीच डायरेक्ट किया है, जिसकी तारीफ़ भी कमेंट में देखने को मिल रही है।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version