Oscars 2023 में भारतीय फिल्मों का दिखा जलवा, रचा इतिहास

0
Oscars 2023 में भारतीय फिल्मों का दिखा जलवा, रचा इतिहास

ऑस्कर 2023 भारतीय फिल्मों के लिए खास रहा, इस इवेंट में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है, इसी के साथ नाटू-नाटू गीत ने भी अपने नाम का डंका एक बार फिर बजाया.

यह भी पढ़ें: इंटरनेट मीडिया पर छाई उत्तराखंड की दिव्या नेगी, वायरल हो रहा भाषण

ऑस्कर 2023 इस बार बेहद अहम रहा, 95वें अकैडेमी अवॉर्ड शो यानी ऑस्कर्स में बॉलीवुड की कई फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है, द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने 95वें अकादमी पुरस्कारों बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार अपने काम कर लिया है,  एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर आरआरआर से विश्व स्तर पर वायरल नाटू नाटू को सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए चुना गया है, हालांकि भारत की एक और नॉमिनेशन शौनक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी से बाहर हो गई है।

बता दें एलिफेंट व्हिस्परर्स एक शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जो एक जोड़े की दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिसे देखभाल के लिए एक अनाथ हाथी, रघु दिया गया है. उपलब्ध सिनोप्सिस के मुताबिक कहानी रघु के ठीक होने और जीवित रहने के बाद जोड़ी और रघु के बीच बिना शर्त प्यार और बंधन की एक सुंदर कहानी बुनती है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version