सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा इंदर आर्य का गीत गुलाबी सरारा

0

इंदर आर्य जिनके गाने इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करते हैं, मेरो लहंगा, हिट मधुली, नजर न लागो, जैसे कई हिट गाने देने के बाद भी इंदर लगातार अपने फैंस की पसंद को देखते हुए ताबड़तोड़ एक से बढ़कर एक धमाकेदार गीत लेकर आ रहे हैं, और अब इसी कड़ी में उनका नया गीत जो कुछ समय पहले रिलीज हुआ है उसने यूट्यूब की दुनिया में बाढ़ ला दी है। जिसे देख और सुन सभी अपनी कमर ठुमकाने से नहीं रोक पाएं। 

यह भी पढ़ें: गीताराम कंसवाल के नए गीत ने लूटी वाहवाही, आपने देखा क्या

हिलीवुड जगत में कई कलाकार हर साल आते है लेकिन कम ही लोग ऐसे होते हैं जो बड़े मुकाम तक पहुंच पाते हैं, उन्हीं में से एक नाम इंदर आर्य का भी हैं, जिनके एक गीत ने मानो उनकी जिंदगी ही बदल दी हो, मेरो लहंगा गीत से लाइमलाइट में आए इंदर अब एक से बढ़कर एक गीत से सभी के दिलों को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते, लगातार आप सभी के बीच बने रहने वाले इंदर आर्य का हाल ही में एक और नया गीत रिलीज हुआ था, जो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रहा है।

यह भी पढ़ें: सालों बाद लोकगीत ‘ता छूमा’ सुर्ख़ियों में, युवाओं की पसंद का दिखा तालमेल

इंदर के “मेरु लहंगा” गीत को शायद की कोई भूला होगा, वो गीत जिसने एक पल सभी पार्टियों की रौनक बटोर ली थी, और अभी तक यह गीत लोगों की पसंद बना हुआ हैं, जिसे देखते हुए इस बार इंदर आप लोगों के लिए “Gulabi Sharara” लेकर आए थे। लेकिन गीत पर दर्शकों की पसंद इस कदर बढ़ी की अब यह लहंगा को भी मात देने के लिए तैयार है।  Girish Jeena के लिखे लिरिक्स में इंदर आर्य की आवाज क्या कमाल की बैठती है यह इस गाने को सुनने के बाद ही महसूस हुआ। वहीं Mangoli Saheb ने तो अपने संगीत से इस गाने को और धमाकेदार बनाया, जिसकी बदौलत इस गीत को इतना प्यार मिल रहा और इंस्टा रील्स के साथ डीजे में डिमांड बढ़ी है।

यह भी पढ़ें: टिहरी झील में नए साल पर पर्यटकों को खास सौगात, बनेगा अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट हब

“Gulabi Sharara” गीत के वीडियो की बात करें तो इसमें Rakesh Joshi के साथ Neeru Bora  नजर आ रही हैंं, यह जोड़ी इससे पहले भी कई गीतों में साथ नजर आ चुकी है, हर बार की तरह इस गीत से भी यह जोड़ी सभी के दिलों को जीत ले गई, कंमेट बॉक्स में लोग दोनों के एक्ट और इंदर की गायिकी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

पढ़ें लिरिक्स –

झम्म लागू मेरी सुवा
रंगीली त्वे पैर
चुनरी तेरी चमकनी
गुलाबी सरारा

भली सिलाई भली कड़ाई
खूटयो मां त्यारा झपकना
भल झूली रे 2 डोरो की सूट
पर त्यार लटकना
एक जोड़ी में खर्चा
त्यर चार हजारा
चुनरी तेरी ……… सरारा ।।

अरे ठुमक ठुमक जब
हिट छै तू पहाड़ी बाटयूं मां
छम छम पायल घुंघरू
बजनी त्यार खूटयो मा
लाल त्यार कंगन हाथों मा
चूड़ी छन हरा

चुनरी तेरी ………. सरारा ।।

अरे जब महीने की तनखा
ल्यानू त्यार बड़ी जानी नखारा
एक जोड़ी सैंडल लियानो मैं
द्वि जोड़ी सरारा
मै ढूढनू घर में तू बजार फरारा
चुनरी तेरी …………. सरारा ।।

चुनरी तेरी ………. सरारा ।।

झम्म लागू……… गुलाबी सरारा

Exit mobile version