उत्तराखंड के सैनिकों को इंदर आर्य का सलाम, दिल छू रहा वीडियो

0
उत्तराखंड के सैनिकों को इंदर आर्य का सलाम, दिल छू रहा वीडियो

15 अगस्त के अवसर पर इन दिनों उत्तराखंड में देशभक्ति, जवानों के संघर्ष पर आधरित कई गीत रिलीज होने का सिलसिला बना हुआ है, इसी कड़ी में आजादी के उत्सव से पहले इंदर आर्य ने भी सभी को अपने नए गीत का उपहार देकर खुश कर दिया है.

यह भी पढ़ें: गजेंद्र राणा का नया गीत हुआ वायरल, लोगों के दिल को छू रहे गीत के बोल

उत्तराखंड जिसे वीरों की भूमि कहा जाता है,  देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए देवभूमि के वीर सपूत हमेशा ही आगे रहे हैं, उत्तराखंडी युवाओं में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है, उनके इस जज्बे का यहां के गायक भी अपने गीतों के माध्यम से सभी के सामने रखते हैं, क्योंकि मौका 15 अगस्त का है, ऐसे में इंदर आर्य भला क्यों चुप रहते, इंदर आर्य ने उत्सव से पहले सभी को अपने नए गीत तो तोहफा दिया है जिसका टाइटल AK 47 हाथ मा रखा गया है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर बढ़ी इंदर आर्य की डिमांड, उनके आगे सब हुए फेल

Inder Arya के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से आए इस गीत की थीम देश की सुरक्षा में लगे बहादुर सैनिकों पर आधारित है, अपने दिल में अपनी मातृभूमि की रक्षा और दिमाग में अपने परिवार की चिंता लिए पहाड़ के फौजी के मन की बात को इस गीत के जरिए बताया गया है, 𝙋𝙍𝘼𝙔𝘼𝙂 𝙎𝙄𝙉𝙂𝙃 के लिखे इस गीत को इंदर आर्य ने बेहद ही खुबसूरत अंदाज में गाया है, उनकी आवाज का जादू इस तरह से छाया है कि सोशल मीडिया पर ये गीत आते साथ ही सुर्खियां बटोर रहा है, बता दें इस गीत का जबरदस्त संगीत 𝙔𝘼𝙈𝘼𝙉𝙅𝙀𝙀𝙏 𝙈𝘼𝙉𝙂𝙊𝙇𝙄 ने तैयार किया है, जिसकी मिक्सिंग मास्टरिंग 𝙈𝙍.𝘿𝙊𝙋𝙀 द्वारा की गई है.

यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही हिट हो गया सूर्यापाल का ये गीत, लाखों बार देखा गया वीडियो

इस गाने के जरिए इंदर आर्य ने सेना के उन सिपाहियों को सलामी दी है जो अपना सब कुछ छोड़कर सीमा पर देश की रक्षा के लिए कुर्बान होने चले जाते हैं, इसकी वीडियो में 𝙉𝘼𝙑𝙇𝙀𝙎𝙃 𝘼𝙂𝙍𝙄 वा 𝙑𝘼𝙄𝙎𝙃𝘼𝙇𝙄 𝙏𝙊𝙇𝙄𝙔𝘼 समेत सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से सभी के दिलों को जीता, 𝘽𝙄𝙏𝙏𝙐𝙁𝙊𝙏𝙊𝙂𝙍𝘼𝙋𝙃𝙔 द्वारा इस गीत का बेहतरीन फिल्मांकन किया गया है, अंकित कुमार इसके कोरियोग्राफर रहे हैं तो वहीं सूरज पटवाल ने संपादक की भूमिका निभाई है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version