उत्तराखंड में आय दिन आपको नए नए गायकों के गीत सुनने को मिलते होंगे, इन सबके बीच खुद की अलग पहचान बनाना किसी चुनौती से कम नहीं है, कुमाऊं के चर्चित गायक इंदर आर्य जिन्होंने बेहद कम समय में अपना नाम दर्शकों के दिलों पर मानों छाप सा दिया है, इंदर ने अपनी गायिकी के बदौलत खुद को इतना सफल बनाया है कि आज वो किसी पहचान के मोहताज नही हैं l
यह भी पढ़े : इस पहाड़ी छोरी ने पहचान ली इस छोरे की असली चाल, यहां देखें वीडियों
कुमांऊ की शान Inder Arya जिनके गीत ही उनके असल पहचान है आज उत्तराखंड के हर कोने में रह रहे लोगों को अपने गीतों पर नचाने वाले इंदर आर्य नें बेहद कम समय में सभी के दिलों को जीता है, इंदर इंडस्ट्री को कई हिट सॉन्ग दे चुके हैं, जिन्हें भारत से लेकर विदेशों तक पसंद किया गया, दर्शकों का उनके प्रति क्रेज बढ़ता ही जा रहा है, तो वहीं इस कड़ी में अब इंदर अपने प्रसशंकों के लिए नया धमाकेदार गीत लेकर आए हैं, जिसे काफी हद कर लोगों अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं l
यह भी पढ़े : किशन महिपाल फिर धमाल मचाने को तैयार, नए गीत का टीजर हुआ रिलीज
आपको बता दें की इन्दर आर्य का नया गीत ‘सोर बजार’ (SOR BAZAR) रिलीज हो गया है जिसको खुशी जोशी ऑफिसियल के यूट्यूब चैनल के माध्यम से दर्शकों के बीच जारी किया गया है l वही आपको यह भी बताते चले की अल्मोड़ा अंग्रेज गीत को अपने बेहतरीन संगीत से सजाने वाले जाने माने कुमाऊ के संगीतकार गोविन्द डिगारी ने इस गीत को अपना लाजवाब संगीत दिया है l जबकि इस बेहतरीन गीत के शानदार लिरिक्स GANGA GROW के द्वारा लिखें गए है l
यह भी पढ़े : ढोल दमों की थाप पर नाच रहा है सारा पहाड़, गीत के बोल हो रहें वायरल
वही इन्दर आर्य के इस बेहतरीन गीते में लीड रोल में उत्तराखंड के युवा कलाकार HARRY DHAPOLA और SHIVANI की जोड़ी पर्दे पर एक साथ देखने को मिली l जिन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से गीत को चार चाँद लगाए हैं l वही गीत की बात करें तो यह गीत भी पहाड़ की खूबसूरती पर आधारित है, और प्रकृति के रंगो से भरे खूबसूरत पिथौरागढ़ की तारीफ़ पूरे गीत में सुनने को मिल रही है,जो की दर्शकों को काफी पसंद आ रही है l
यहां सुने पूरा गीत
हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।