उत्तरैणी के खास मौके को देखते हुए आपके चहिते इंदर आर्या ने भी इस अवसर पर नया गीत Uttraini Kautik रिलीज कर दिया है, रिलीज होने के कुछ ही घंटों मे इस गीत को हजारों बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: अंजलि रमोला का नया गीत ‘बियर विहस्की’ रिलीज, जमकर झूमे लोग
माघ का महिना शुरू होते ही उत्तराखंड मे मकर संक्रांति का खास माहौल बन जाता है, मकर संक्रांति जिसे कुमाऊं मे उत्तरैणी नाम से जाना जाता है, इस दिन का कुमांऊ मे खास महत्व है, कुमांऊ संगीत जगत के कलाकार भी इस पर्व को लेकर पीछे नहीं रहते, जिसे देखते हुए इंडस्ट्री मे गीत रिलीज होने का सिलसिला बना हुआ है, और आपके इस पर्व को और भी खास बनाने के लिए इंदर आर्या का भी नया गीत रिलीज हो गया है, गीत का नाम Uttraini Kautik है, जिसे Inder Arya ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: 1 मिलियन के पार पहुंचा संजय-अनिशा का ‘सतमंगल्या’ गीत, लगातार बन रहा दर्शकों की पसंद
Raju के लिखे इस गीत को इंदर ने अपनी आवाज दी है, जिसका बेहतरीन संगीत Vinod Chauhan ने तैयार किया है, गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट मे जारी किया गया है, जिसमे इंदर आर्या अपनी प्रेमिका को पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर जनपद के सीमांत क्षेत्र सेराघाट में सरयू नदी किनारे हर साल मकर संक्रांति पर लगने वाले उत्तरायणी मेले मे घूमाने की बात कर रहे हैं, गाने को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, Subhash Pandey द्वारा इस गीत की रिदम झूमा देने वाली है वहीं Pankaj Singh Rathore ने गीत का संपादन किया है.
यह भी पढ़ें: अनिशा का नया गीत रिलीज, नताशा की अदाओं ने जीता सबका दिल
बता दें उत्तरायणी, घुघुतिया, मकरैनी आदि नामो से उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। इस उपलक्ष में एक विशेष पकवान जिसका नाम घुघुत होता है, वह बनाया जाता है। खासतौर पर यह त्यौहार कुमाऊं में मनाया जाता है और इस पर्व के नाम से मेला लगता है.
यहां देखें पूरा गीत:
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए