आज के इस डिजिटल दौर में कुछ भी इतनी तेजी से वायरल हो जाता है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है, हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता है, इनमें से कुछ हमारे चेहरे पर मुस्कान लाते हैं तो कुछ हमें ईमोशनल कर देते हैं, बात करें पहाड़ी गीतों की तो इंदर आर्य लगातार हिट पर हिट दे रहे हैं, और अब उनका नया गीत भी जमकर वायरल हो रहा है, तेज रफ्तार से बढ़ते इस गीत के आंकड़े कई रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: फीचर फिल्म पितृकुड़ा की शूटिंग शुरू,गढ़वाल की अनोखी विरासत को दिखाएगी फिल्म।
दर्शक एक अच्छे गीत में बेहतरीन अभिनय वा लाजवाब गायिकी की उम्मीद रखते हैं, उनकी इस पसंद पर कम ही गीत खरे उतर पाते हैं, दर्शकों की इसी प्राथमिकता को भली भांति जानने वाले PR Films Production दर्शकों के इसी नजरिए को देखते हुए गीत बनाते हैं, जिसमें गायक से लेकर कलाकार सब एक से बढ़कर एक होते हैं, जो गीत के वायरल होने का कारण भी बनते हैं, इसी कड़ी में अब उनका हाल ही रिलीज हुआ गीत भी चंद दिनों में दर्शकों के दिलों पर राज करने लगा है, कमेंट बॉक्स पर गीत को भरभरकर प्यार मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: संजय भंडारी की धमाकेदार वापसी,सोनपरी वीडियो रिलीज़ होते ही मचा रहा धमाल।
मन्नु पहाड़ी के लिखे इस गीत को इंदर आर्य की आवाज में आप सभी के बीच पेश किया गया, आज के वक्त में इंदर आर्य सभी उम्र के दर्शकों की पसंद बने हुए हैं, फिलहाल हर जगह ही उनके गीतों की धमाचौकड़ी मची हुई है, उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप उनके इस गीत से भी लगा सकते हैं, जिसने कुछ ही दिनों में लोगों के बीच अपना खुमार बना डाला है, गीत को मिल रहे व्यूज के आंकड़े उनकी लोकप्रियता बयां कर रहे हैं, बता दें गीत को लाखों की संख्या में देखा जा चुका है, जो लगातार बढ़ता जा रहा है.
यह भी पढ़ें: किशन महिपाल के नाम एक और उपलब्धि, फैंस का तहे दिल से किया धन्यवाद
कोट पैंट टाई में अमित भट्ट और दिव्या नेगी मुख्य भूमिका में हैं,रवि शाह ने वीडियो की कोरियोग्राफी और अमित शर्मा ने वीडियो का निर्देशन किया है,वा महेश पाल ने वीडियो का फिल्मांकन एवं निर्देशन किया है, गीत के नाम से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका वीडियो कितना इंटरस्टिंग होगा, तो बिना इंतजार करे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और आप भी इस गीत का आनंद लें.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।