इंदर आर्य की चमकी किस्मत, झोली में आया एक और हिट

0
287
इंदर आर्या की चमकी किस्मत, झोली में आया एक और हिट

इंदर आर्य जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, अपने जबरदस्त गीतों को लेकर पूरे उत्तराखंड में फेमस यह गायक लगातार दर्शकों को हिट पर हिट दे रहे हैं, और अब उऩकी इस हिट लिस्ट में उनके नए गीत फूलमाया का नाम भी शामिल हो गया है, जिसने रातोंरात ही अच्छे खासे रिकॉर्ट तोड़ डाले हैं.

यह भी पढ़ें: आछरियों को जागृत करता दीवान सिंह पंवार का यह वीडियो हुआ वायरल

Uttarakhandi Music Production यूट्यूब चैनल से आए उनके नए गीत फूलमाया ने 1,2 दिन में ही दर्शकों से अपार प्यार बटोर लिया है, और लगातार इसका क्रेज लोगों के बीच बना हुआ है, उत्तराखंड संगीत जगत में  इंदर आर्य हिट मशीन के तौर पर उभरे हैं, उनका यह गीत भी अब इस लिस्ट में शामिल हो चुका है, जिसे रिलीज होते ही लाखों की संख्या में लोग अब तक देख चुके हैं.

यह भी पढ़ें: अनिशा और केशर पंवार की जोड़ी का नया धमाका, बवाल मचा रहा वीडियो

इस गीत के हिट होने का एक कारण जहां इंदर खुद रहे, तो दूसरा कारण रहा है इसका स्टारकास्ट, वीडियो में भावना चुफाल के साथ संजय सिलोड़ी मुख्य किरदार में दिखे, सह-कलाकार की भूमिका में काव्या सेनवाल नजर आए, सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से गीत में चार चांद लगाने का काम किया, पंकज बोहरा की शानदार कोरियोग्राफी में इस गीत को तैयार किया गया है दीपक पुल्स की डायरेक्शन में तैयार इस गीत को शिवांशु भट्ट द्वारा संपादित किया गया है, सोशल मीडिया पर लगातार प्यार बटोर रहे इस गीत को अगर आपने अभी तक नहीं देखा तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप भी इसका आनंद ले सकते हैं.

यहां देखें वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।