पप्पू कार्की के गीत को इंदर आर्य ने किया रिक्रिएट, इमोशनल हुए दर्शक

0
586
पप्पू कार्की के गीत को इंदर आर्य ने किया रिक्रिएट, इमोशनल हुए दर्शक

स्वर्गीय पप्पू कार्की के गीत को कुमाऊं के चर्चित गायक इंदर आर्य ने किया रिक्रिएट, गीत को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है, कार्की के चाहने वाले सभी लोग गीत को सुनकर इमोशनल हो गए, लोगों का कंमेट बॉक्स में छलका दर्द.

यह भी पढ़ें: बिजूला की खूबसूरती को देख डगमगाया अजय सोलंकी का दिल

कुमाऊंनी गीतों के स्टार कलाकार के रूप उभरे पप्पू कर्की जिन्होंने बेहद कम समय में उत्तराखंड के लोकगायकी जगत में अपनी पहचान बनाई थी, जिनके गीतों का दर्शक को बेसब्री से इंतजार रहता था, उत्तराखंड के लीजेंडरी सिंगर पप्पू कर्की(Pappu Karki) जिनका करियर उरूज ही रहा था, दर्शकों से उनको खूब प्यार मिल रहा है, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, 34 साल की उम्र मे उन्होंने इस दुनिया से अलविदा कहा, आज भले ही वे हमारे बीच नहीं रहे लेकिन समय समय पर लोगों द्वारा उन्हें याद किया जाता है, और इस बार उनकी याद में कुमांऊ के चर्चित गायक इंदर आर्य(INDER ARYA) ने उनके गीत मेघा को रिक्रिएट किया, जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: नेगी दा के ‘कब ऐली’ गीत ने छुआ दर्शकों का दिल

स्वर्गीय पप्पू कार्की के MEGHA गीत को इंदर आर्य ने बहुत ही खूबसूरती से रिक्रिएट किया है, इस गीत को उन्होने डीजे पैटर्न में तैयार किया है, पप्पू कार्की के चाहने वाले उनके इस गीत को सुनकर काफी इमोशनल हो रहे है, साथ ही लोगों द्वारा इंदर आर्य की भी जमकर तारीफ की जा रही है, इंदर की आवाज में आए इस गीत को जबरजस्त संगीत असीम मंगोली द्वारा दिया गया है, उनके संगीत ने इस गीत को एक अलग लेवल दिया, इससे पहले पप्पू कार्की द्वारा इस गीत को ऑडियो फॉर्मेट में जारी किया गया था, जिसे उनके फैंस ने भारी संख्या में अपना बेशुमार प्यार दिया था.

यह भी पढ़ें: ममता पंवार के नए गीत ‘महिमा गढ़वाल की’ ने दर्शकों को रोने पर किया मजबूर, यहां देखें……

इस गीत में अंकित रावत, सिड रतूड़ी के साथ शिवांक्षा चंद की जोड़ी मुख्य किरदार में नजर आई, गीत के हिसाब से इस पूरे वीडियो को बखूबी फिल्माया गया है, दर्शक इस गीत के वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं,जिसका फिल्मांकन Bittu photography ने किया है, प्रोड्यूस Chandan Singh Bhaisora ने किया है व संपादन सूरज पटवाल द्वारा किया गया है.

यहां देखिए पूरा गीत: 

हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood  News चैनल को सब्सक्राइब करें।