यह भी पढे़ं:प्रीत की छम-छम गढ़वाली गीत को राजस्थानी गायिका ने दी आवाज,वीडियो हुआ रिलीज़।
कुमाऊंनी गीत तेरो लंहगा को इंदर आर्य और ज्योति आर्य ने आवाज दी है. इस गीत की रचना इंदर आर्य ने की है. ये गीत ऑडियो फार्मेट में रिलीज किया गया था. जिसने अभी तक यूट्यूब पर 20 मिलियन व्यूज बटोर लिए हैं. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए अब वीडियो निर्माण किया जा रहा है. बता दें हाल ही में तेरो लंहगा गीत का पोस्टर रिलीज किया गया है.
यह भी पढे़ं:सुरमा वीडियो गीत में जमी नीरज शिवानी की जोड़ी,सालभर में ही नीरज ने दिए कई सुपरहिट गीत।
अशीम मंगोली ने तेरो लहंगा गीत में संगीत देने का काम बखूबी किया है. साथ ही इंदर आर्य औऱ ज्योति की गुलबंदी में ये गीत बहुत खूबसूरत लग रहा है. गीत का आडियो रिलीज होने के बाद से इसे इतना पंसद किया जा रहा है कि दर्शको की जुबान पर चढ़ गया है. खूमार यहां तक चढ़ गया है कि दर्शक लगातार इस गीत में अपनी विडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पहाड़ी शादियों में गजरा वायरल वीडियो के बाद यूट्यूब में ट्रेंड कर रहा अब गीत।
तेरो लहंगा गीत का अब वीडियो निर्माण किया जा रहा है. उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत के निर्देशक अजय भारती के निर्देशन में वीडियो का निर्माण किया जा रहा है. वीडियो में उत्तराखंड के युवा चर्चित अभिनेता नीरज डबराल औऱ अभिनेत्री सीमा भारती भूमिका में नजर आएंगे. निर्देशक अजय भारती ने जानकारी दी है कि तेरो लहंगा गीत का वीडियो नए साल यानी जनवरी 2021 में रिलीज किया जाएगा. जो दर्शकों के लिए अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है.
अन्य सभी ख़बरों के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।